• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
  6. द डीप वेब: महासागर में बिछा अंतराजाल
Written By WD

द डीप वेब: महासागर में बिछा अंतराजाल

The deep web:  undersea cables, Internet | द डीप वेब: महासागर में बिछा अंतराजाल
इंटरनेट के बिना आज हम जीवन की कल्पना ही नहीं कर सकते। आधुनिक युग की जीवनरेखा करार दिए जाने वाले इंटरनेट के लिए हमारे पास भले ही सैटेलाइट, वाई-फाई जैसे अत्याधुनिक संचार माध्यम हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज भी इंटरनेट पर होने वाली 99 प्रतिशत क्लिक्स समुद्र के भीतर बिछे ऑप्टिक फाइबर केबल नेटवर्क के जरिए होती हैं। तमाम आधुनिक तकनीकों के बावजूद इंटरनेट यातायात का सबसे उपयोगी और इस्तेमाल में लाया जाने वाला जरिया सबमरीन ऑप्टिक फाइबर केबल नेटवर्क ही है।

पिछले साल इन जलगत केबलों को कई बार नुकसान पहुंचा था और नतीजतन आधी से अधिक दुनिया के सर्वर ठप्प हो गए थे। मध्य-पूर्व और यूरोप को जोड़ने वाली केबल बंद हो जाने पर खाड़ी देशों और यूरोप के अधिकतर शहरों में आम जीवन ठप्प पड़ गया था। आपसी संवाद से लेकर सड़कों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इंटरनेट पर निर्भर विकसित देशों के लिए इंटरनेट बिना गुजारा संभव नहीं। इसी तरह हिंद महासागर और अटलांटिक को जोड़ने वाली केबल कटने से भी कई दिनों तक इंटरनेट बंद रहा था।

टेलीजियॉग्रफी नामक कंपनी ने ग्लोबल बैंडविड्थ अनुसंधान सेवा के प्राप्त आंकडों की सहायता से महासागरों में बिछे ऑप्टिक फाइबर जाल का एक मानचित्र बनाया किया है जो महासागरों में इन केबलों की स्थिति दर्शाता है। इस मानचित्र से पर क्लिक कर आप किसी भी केबल के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
PR
PR

इस मानचित्र को बनाने वाले टिम स्ट्रॉंग कहते हैं कि सबमरीन केबल बेहद महंगी पर जबरदस्त क्षमता वाली तकनीक है। जहां कुछ केबल 20 जीबीपीएस की क्षमता रखती हैं वहीं कुछ केबल कई टेराबाइट क्षमता की भी हैं (एक टेराबाइट = 1 हजार गीगाबाइट) औसत घरेलू इंटरनेट कनेक्शन आमतौर पर 1-50 मेगाबाइट प्रति सेकेंड क्षमता के होते हैं।

अब और भी आधुनिक हाई-टेक केबल का इस्तेमाल हो रहा है। 1 मिलियन पॉंउंड की लागत से बने इलेक्ट्रॉनिक रिपीटर्स हाई पॉवर लेसर से डाटा प्रवाह की उच्च गति को बनाए रखते हैं। इन्हें बिजली की सप्लाय देने के लिए ऑप्टिक फॉइबर केबल के बराबर एक इलेक्ट्रिक लाइन भी डाली जाती है। यह केबल कितनी उच्च क्षमता की है इसका अंदाजा अमेरिका और ब्रिटेन के बीच बिछी 7600 मील लंबी केबल से पता चलता है। यह केबल 3.2 टीबीपीएस स्पीड को अमेरिका से ब्रिटेन तक पहुंचाने में मात्र 0.00072 सेकेंड का समय लेती है।

टिम बताते हैं कि हर केबल पर सालाना 10 मिलियन डॉलर का रखरखाव खर्च आता है। साधारण गार्डन पाइप जितनी मोटी यह केबल नौ भागों से बनी होती है। केबल ऑपरेटर इन केबलों की मरम्मत जहाज के जरिए करते हैं, इन जहाजों का एक दिन का किराया ही 10 हजार डॉलर तक होता है।

लेकिन इन केबलों को नुकसान पहुंचने के नतीजे बड़े ही डरावने हो सकते हैं। सिसली और मिस्र के बीच महासागर में सिर्फ एक केबल के टूट जाने से भारत की 50 प्रतिशत इंटरनेट सेवा ठप्प पड़ गई थी जिस वजह से आईटी उद्योग और शेयर मार्केट को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था। (वेबदुनिया न्यूज)