• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND

दौड़ेगा, उछलेगा और जूस भी तैयार करेगा रोबोट

दौड़ेगा, उछलेगा और जूस भी तैयार करेगा रोबोट -
होंडा कंपनी ने एक ऐसा रोबोट तैयार किया है जो आपके लिए नौकर की तरह हर हुक्म के लिए तैयार रहेगा। यह दौड़ता है, उछलता है और जूस भी बनाता है।

होंडा कंपनी की चार साल की मेहनत ने इस रोबोट को अद्भुत बना दिया और इसे नाम दिया है असीमो। ये रोबोट एक नए अंदाज और बंपर तेवर के साथ हाजिर है।

ये रोबोट आदेश मिलने पर हर काम करता है। इस रोबोट को इस अंदाज में बनाया गया है, जिससे ये सिर्फ प्लेन सरफेस पर ही नहीं, उबड़-खाबड़ इलाकों में भी बिलकुल सधे हुए अंदाज में आसानी से चल सकता है। ये रोबोट 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। इसके पैर और हाथ में तो मूवमेंट हैं ही, इसकी अंगुलियां भी काम करती हैं।

होंडा कंपनी अब इस रोबोट में कुछ ऐसे गुण भरना चाहती है, जिससे ये रोबोट परमाणु संकट में अपने हुनर का दम दिखा सके। साफ है अगले कुछ दिनों में ये रोबोट और भी कई खासियतों के साथ सामने होगा। (वेबदुनिया न्यूज)