• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. ज्ञान-विज्ञान
Written By ND

जादू की झप्पी से पाएँ पॉजीटिव एनर्जी

जादू की झप्पी से पाएँ पॉजीटिव एनर्जी -
हाल ही में हुए एक शोध में यह बात साबित हुई है कि दुःख की घड़ी में आपके किसी प्रियजन की जादू की झप्पी आपका दुःख कम कर सकती है।

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में एक शोध कराया गया, जिसमें यह परिणाम सामने आया है। शोध में मालूम हुआ है कि अपने किसी दोस्त या प्रियजन का स्पर्श या आलिंगन उन शारीरिक विशेषताओं को बढ़ाता है, जिनसे तनाव या दुःख से लड़ने की ताकत मिलती है। गले मिलने से एक पॉजीटिव एनर्जी मिलती है, जैसा कि दूसरी स्पर्श चिकित्साओं में होता है।

शोध में यह भी कहा गया है कि जादू की झप्पी का असर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं पर ज्यादा होता है। संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में भी जादू की झप्पी से दुःख के इलाज का जिक्र किया गया था।