Last Modified: वॉशिंगटन ,
शनिवार, 4 दिसंबर 2010 (15:02 IST)
...अब नहीं सड़ेंगे दाँत
FILE
दाँतों को सड़न से बचाने के लिए अनेक टूथपेस्ट कंपनियों की तरफ से दिया जाने वाला प्रचार हो सकता है कुछ दिनों बाद सुनने को नहीं मिले क्योंकि वैज्ञानिकों का दावा है दाँतों की सड़न अब बीते जमाने की बात होगी।
वैज्ञानिकों के अनुसार उन्होंने दाँतों के सड़न के लिए जिम्मेवार ग्लूकैंसूक्रेस एंजाइम की बनावट और उसकी क्रियाविधि के गणित को हल कर लिया है जिससे सड़न से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।
‘पीएनएएस’ पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर बौक दिजस्त्रा और प्रोफेसर लुबर्ट दिजकुजेन के नेतृत्व में ग्रोनिनजेन विश्वविद्यालय की एक टीम ने यह दावा किया है कि इस खोज के बाद यह पता करने में आसानी होगी कि ग्लूकैंसूक्रेस एंजाइम को रोकने वाले पदार्थ कौन-कौन से हो सकते हैं।
आपको बस इस पदार्थ को अपने टूथपेस्ट में मिलाना होगा और उसके बाद दाँतों की चिंता हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। (भाषा)