साल का पहला मंगलवार : जानिए कैसे प्रसन्न करें पवनपुत्र हनुमान जी को
Hanuman Puja: वर्ष 2023 के पहले मंगलवार को यदि हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने से चूक गए हैं तो शनिवार को भी उन्हें प्रसन्न करके उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है। बजरंगबली को प्रसन्न करने के कई उपाय है लेकिन हम यहां बता रहे हैं मात्र ऐसा 10 उपाय कि जिससे रामदूत हनुमानजी को बहुत आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है।
1. चोला चढ़ाएं : मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। बीड़ा अर्पण करें और गुड़ एवं चने का प्रसाद चढ़ाएं।
2. हनुमान चालीसा का पाठ : मंगलवार या शनिवार के दिन श्रीहनुमान चालीसा या श्रीहनुमान वडवानल स्तोत्र का पाठ करें। वह भी एक ही जगह बैठकर।
3. दीपक : हनुमानजी के समक्ष तीन कोनों वाला दीपक जलाएं। दीपक में चमेली का तेल हो।
4. मंत्र जप : 'ॐ श्री हनुमंते नमः का प्रतिदिन 108 बार जाप करें या साबरमंत्र को सिद्ध करें।
5. सुंदरकाण्ड : माह में एक बार सुंदरकांड और बजरंगबाण का पाठ करें।
6. हनुमान भोग : हनुमानजी को मंगलवार, शनिवार या हनुमान जयंती पर केसरिया बूंदी लड्डू, इमरती, बेसन के लड्डू, चूरमा, मालपुआ या मलाई-मिश्री के लड्डू का भोग लगाएं।
7. विधिवत पूजा : मंगलवार को विधिवत रूप से हनुमानजी की पूजा करें। हनुमानजी के साथ ही भगवान राम, लक्ष्मण और जानकी माता की भी पूजा अच्छे से करें।
8. व्रत रखें : मंगलवार या शनिवार के दिन विधिवत व्रत रखकर हनुमानजी के मंत्र का जप करें।
9. पीपल के पत्ते : इस दिन पीपल के पत्ते पर रामनाम लिखकर उन्हें अर्पित करें या बरगद के पत्ते पर आटे का दीपक बनाकर रखें और उसमें चमेली का तेल डालकर उसे हनुमान मंदिर में ले जाकर प्रज्वलित करें।
10. बंदर को भोजन कराए : मंगलवार या शनिवार के दिन बंदर को भोजन नहीं तो गुड़ और चना खिला सकते हैं।