गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Jammu to Amarnath yatra restored after 3 days
Written By
Last Updated :जम्मू , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (18:11 IST)

Amarnath Yatra: जम्मू से अमरनाथ यात्रा 3 दिन बाद बहाल, मरम्मत के बाद खुला मार्ग

Amarnath Yatra: जम्मू से अमरनाथ यात्रा 3 दिन बाद बहाल, मरम्मत के बाद खुला मार्ग - Jammu to Amarnath yatra restored after 3 days
Amarnath Yatra: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के बंद होने के कारण स्थगित की गई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) 3 दिन बाद मंगलवार अपराह्न स्थानीय आधार शिविर से फिर से शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि रामबन खंड (Ramban section) पर मरम्मत कार्य को लेकर राजमार्ग बंद कर दिया गया था। लगातार बारिश (rains) के कारण यह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे मरम्मत के बाद खोल दिया गया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों के एक नए जत्थे को अमरनाथ गुफा मंदिर की आगे की यात्रा के लिए कश्मीर की ओर जाने की अनुमति दे दी गई है। तीर्थयात्री प्रतिदिन अमूमन तड़के 3.45 से 4.30 बजे के बीच जम्मू से रवाना होते हैं। यात्रा स्थगित होने के कारण करीब 15 हजार श्रद्धालु जम्मू और अन्य स्थानों पर फंसे हुए थे। काजीगुंड में फंसे लोगों को भी जम्मू की ओर जाने की अनुमति दी गई। यात्रा स्थगित होने के कारण लगभग 8 हजार तीर्थयात्री जम्मू, खासकर भगवतीनगर आधार शिविर में ही फंसे थे।
 
इसी तरह रामबन जिले के चंद्रकोट आधार शिविर में लगभग 6 हजार तथा कठुआ और सांबा के शिविरों में लगभग 2 हजार तीर्थयात्री फंसे हुए थे। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी। जम्मू आधार शिविर से 30 जून तक 7 जत्थों में कुल 43,833 तीर्थयात्री गुफा मंदिर के लिए रवाना हो चुके हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
ITC चेयरमैन संजीव पुरी का वेतन बीते वित्त वर्ष में 53 प्रतिशत बढ़ा, 16.31 करोड़ रुपए रहा