गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 terrorists killed in Poonch
Written By
Last Updated :पुंछ/जम्मू , सोमवार, 7 अगस्त 2023 (11:36 IST)

LOC: पुंछ में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादियों को किया ढेर

LOC: पुंछ में सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 आतंकवादियों को किया ढेर - 2 terrorists killed in Poonch
LOC: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने रविवार देर रात सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इसके बाद दोनों पक्षों में हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।
 
अधिकारियों ने बताया कि देगवार सेक्टर में जवानों ने अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ आतंकवादियों को देखा जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हुई। अधिकारियों के मुताबिक माना जा रहा है कि मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन अभी घटनास्थल से उनके शव बरामद नहीं किए गए हैं।
 
जम्मू में रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया कि रविवार को देर रात करीब 2 बजे गढ़ी बटालियन इलाके में सेना और पुलिस के संयुक्त दल ने 2 आतंकवादियों को घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा।
 
उन्होंने कहा कि 1 आतंकवादी तुरंत ढेर हो गया जबकि दूसरे आतंकवादी ने वापस एलओसी की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन उसे गोली मार दी गई जिससे उसे जमीन पर गिरते हुए देखा गया। लेफ्टिनेंट कर्नल बर्तवाल के मुताबिक देगवार तेरवा में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई थी। उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
15 अगस्त पर हिंदी में निबंध | स्वतंत्रता दिवस पर निबंध कैसे लिखें?