शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024
  4. live updates 18 september
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (14:35 IST)

Jammu Kashmir elections Live : जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान

Jammu Kashmir elections Live : जम्मू कश्मीर में दोपहर 1 बजे तक 41.17 फीसदी मतदान - live updates 18 september
live updates : जम्मू कश्मीर में 7 जिलों में 24 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इस चरण में 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला चुनाव है। पल पल की जानकारी...


02:33 PM, 18th Sep
जम्मू-कश्मीर में दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान। कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पहलगाम में 47.68 प्रतिशत दर्ज किया गया। इसके बाद डीएच पोरा में 43.66 प्रतिशत, डूरू में 41.30 प्रतिशत और कोकरनाग (सुरक्षित) में 41 प्रतिशत मतदान हुआ।

जम्मू क्षेत्र की इंदरवाल सीट पर सबसे अधिक 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम 26.75 प्रतिशत मतदान त्राल में दर्ज किया गया। 
 

11:46 AM, 18th Sep
सुबह 11 बजे तक जम्मू कश्मीर में 26.72 फीसदी मतदान। अनंतनाग में 25.55 फीसदी, कुलगाम में 25.95 फीसदी, डोडा में 32.20 फीसदी, रामबन में 31.25 फीसदी, किश्‍तवाड़ 32.69 फीसदी, पुलवामा में 20.37 फीसदी मतदान हुआ। 
 

10:49 AM, 18th Sep
voting in jammu kashmir
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में पहले दो घंटे में 11.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा सीट में से सबसे अधिक 13 प्रतिशत मतदान शोपियां में दर्ज किया गया।

इसके बाद पहलगाम में 12.56 प्रतिशत, कोकेरनाग (सुरक्षित) में 12 प्रतिशत और श्रीगुफवारा-बिजबेहरा में 11.60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे कम छह प्रतिशत मतदान अनंतनाग में दर्ज किया गया। घाटी में बाकी के निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे से अब तक करीब 10 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले हैं।


08:57 AM, 18th Sep
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के लोगों से भारी संख्या में मतदान की अपील करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लेकर आएगा। 

08:16 AM, 18th Sep
voting in jammu kashmir
-जम्मू कश्मीर में 1 घंटे से मतदान जारी।
-जम्मू की 3 और कश्मीर की 4 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान। 
-मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें।

07:45 AM, 18th Sep
गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है। आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो। पहले मतदान, फिर जलपान।

07:42 AM, 18th Sep
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने के साथ, मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

07:41 AM, 18th Sep
-जम्मू कश्मीर में सुबह 7 बजे से डाले जा रहे हैं वोट। 
-पुलवामा, कुलगाम, अनंतनाग, किश्तवाड़, डोडा, शोपियां और रामबन समेत 7 जिलों की 24 सीटों पर मतदान जारी। 
-जम्मू कश्मीर में 3 चरणों में होना है मतदान। मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। 
ये भी पढ़ें
हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, दी 7 गारंटी