मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp facebook data leak social messaging app
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (13:08 IST)

क्या Whatsapp पर सुरक्षित है आपका डेटा?

क्या Whatsapp पर सुरक्षित है आपका डेटा? - Whatsapp facebook data leak social messaging app
फेसबुक पर डेटा लीक की खबरों के बाद सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्‍सएप की विश्वनीयता पर भी प्रश्न उठने लगे हैं। व्हाट्‍सएप ने उन रिपोट्‍स को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि कंपनी व्यक्तिगत जानकारियों को ट्रैक करती है। बता दें कि व्हाट्‍सएप भी फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी है।

व्हाट्‍सएप ने कहा कि वह केवल थोड़ी जानकारी इकट्ठा करता है और हर मैसेज एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होता है। व्हाट्‍सएप की ओर से यह जवाब उन रिपोर्ट्स पर आया है, जिसमें विशेषज्ञों ने चिंता जताते हुआ कहा था कि एप संभवत: अपने दावे जितना सुरक्षित न हो।

व्हाट्‍सएप के एक प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्‍सएप सीमित मात्रा में डेटा एकत्रित करता है और प्लेटफॉर्म पर साझा किए गए सारे मैसेज एनक्रिप्टेड होते हैं। मीडिया में आई हाल की टिप्पणियों के विपरीत, हम दोस्तों और रिश्तेदारों को आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को ट्रैक नहीं करते हैं।  प्रवक्ता ने कहा कि गोपनीयता और हमारे यूजर्स की सुरक्षा, व्हाट्सएप के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है।

क्या है विशेषज्ञों की राय :  व्हाट्सएप की सुरक्षा फीचरों को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह उतने पुख्ता नहीं है जितना कि इनके बारे में दावा किया जाता है। फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्‍सएप के भारत में 20 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। विशेषज्ञों ने इसके यूजर्स समझौते के कुछ प्रावधानों पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं, जहां उसके अधिकतर गलत काम पकड़ में नहीं आते या कोई उन्हें चुनौती नहीं देता है। व्हाट्सएप के दुनियाभर में एक अरब यूजर्स हैं और भारत में यह एक लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप है। 2014 में फेसबुक ने इसका अधिग्रहण कर लिया था।
ये भी पढ़ें
महंगा पड़ा विमान में मच्छर की शिकायत करना, धक्के मारकर उतारा