गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Twitter puts Fleets to test in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2020 (00:01 IST)

Twitter का नया फीचर ‘फ्लीट्स’, 24 घंटे में खुद गायब हो जाएगा शेयर कंटेंट

Twitter
ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को कहा कि वह जल्द ही भारत में अपना ‘फ्लीट्स’ फीचर शुरू करेगी। ब्राजील और इटली के बाद भारत दुनिया में तीसरा ऐसा देश होगा, जहां कंपनी अपना यह फीचर पेश करेगी।
 
ट्विटर ने एक बयान में कहा कि इससे यूजर्स ऐसा कंटेंट शेयर कर सकेंगे जो 24 घंटे में खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।
 
भारत में यह एप्पल के आईओएस और गूगल के एंड्राइड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा। यह फेसबुक और इंस्टाग्राम के ‘स्टोरी’ फीचर की तरह ही होगा।
 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लीट्स को रीट्वीट नहीं किया जा सकेगा। न ही इस पर लाइक या पब्लिक कमेंट किए जा सकेंगे। यदि कोई इस तरह के संदेशों पर प्रतिक्रिया देना भी चाहता है तो वह यूजर को सीधे इनबॉक्स में संदेश भेजकर बातचीत जारी रख सकता है।
 
कंपनी के मुताबिक लोगों को किसी फ्लीट के सामुदायिक नियमों के अनुरूप नहीं होने पर शिकायत करने की सुविधा भी मिलेगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
TikTok पर वायरल हुआ नेपाल की पूर्व राजकुमारी का वीडियो