डाटा कार्ड बाजार में रिलांयस जियोफाई की धाक
नई दिल्ली। रिलायंस जियोफाई ने डाटा कार्ड बाजार में अपनी धाक लगातार चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही बनाए रखी है। डाटा कार्ड बाजार में जून-अगस्त तिमाही में जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 91 प्रतिशत हो गई है।
सीएमआर की इंडिया डाटा कार्ड मासिक बाजार समीक्षा के अनुसार गत तिमाही में जियोफाई ने हुआवेई को पछाड़कर डाटा कार्ड बाजार पर अपना आधिपत्य जमाया था। हुआवेई की बाजार हिस्सेदारी आलोच्य तिमाही में घटकर मात्र 3 प्रतिशत रह गई है। जियोफाई की बाजार हिस्सेदारी पिछली तिमाही में 12 प्रतिशत से बढ़कर 77 प्रतिशत हुई थी जबकि डाटा कार्ड बाजार में समान तिमाही में 107 प्रतिशत का उछाल आया था।
डाटा कार्ड के तेजी से बढ़त बाजार में 3जी डाटा कार्ड की हिस्सेदारी बहुत तेजी से घट रही है। आलोच्य तिमाही में 3जी डाटा कार्ड की हिस्सेदारी गत तिमाही की तुलना में 61 फीसदी घटी है जबकि एलटीई/4जी डाटा कार्ड की हिस्सेदारी 17 फीसदी बढ़ी है। (वार्ता)