• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. pytm mobile wallet
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (15:45 IST)

पेटीएम का 12/12 फेस्टिवल में 50 प्रतिशत तक कैशबैक

pytm
नई दिल्ली। मोबाइल वॉलेट भुगतान प्लेटफॉर्म पेटीएम ने डिजिटल भुगतान को गति देने के उद्देश्य से 12/12 फेस्टिवल का दूसरा संस्करण शुरू करने की घोषणा की है जिसमें 50 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा।  पेटीएम ने यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि इस ऑफलाइन खरीदारी फेस्टिवल का लक्ष्य पेटीएम के माध्यम से भुगतान पर बेस्ट डील और सुनिश्चित कैशबैक देना है। 
 
पूरे देश में 12 दिसंबर को रिटेल स्टोरों, सुपर बाजारों, रेस्तरां, फार्मेसी स्टोरों, पेट्रोल पंप, मिल्क बूथ, छोटे फुटकर व्यापारियों सहित 50 लाख से अधिक स्थानों पर पेटीएम माध्यम से खरीदारी करने वालों को 50 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। इसमें बिग बाजार, पिज्जा हट, रिलायंस डिजिटल, पेंटालून्स, अपोलो, मोरे, पीटर इंग्लैंड, लेंसकार्ट, कैफे कॉफी डे, वुडलैंड, रिलेक्सो, मीना बाजार जैसे कुछ बड़े स्टोर और ब्रांड भी शामिल हैं। इसी के साथ लाखों छोटे नजदीकी रिटेलर्स और किराना स्टोर्स भी इस 12/12 फेस्टिवल का हिस्सा हैं।
 
उसने कहा कि 12/12 फेस्टिवल मोबाइल भुगतान की ताकत और ऑफलाइन रिटेल के समावेश को समर्पित है। कंपनी का लक्ष्य ऑफलाइल फुटकर व्यापारियों को सुविधाएं मुहैया कराना है ताकि वे पेटीएम के साथ डिजिटल आंदोलन का हिस्सा बन सकें और नये ग्राहकों को आकर्षित कर सकें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी बने कांग्रेस के अध्यक्ष