Airtel ने पेश किया धमाकेदार प्लान, 2GB डेटा के साथ मिलेगा 4 लाख का बीमा
नई दिल्ली। एयरटेल (Airtel) ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के समझौता कर एक नए प्रीपेड प्लान की घोषणा की है। एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 599 रुपए का है।
इस प्लान की खूबी यह है कि इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल-STD कॉलिंग और डेली SMS भेजने की सुविधा भी मिलेगी। एयरटेल के इस प्लान में 84 दिन की वैधता होगी।
एयरटेल पहले से 499 रुपए वाला प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 82 दिन है। 599 रुपए वाले प्लान में एक्स्ट्रा लाइफ इंश्योरेंस बेनेफिट शामिल है। कंपनी के मुताबिक 599 रुपए वाले रिचार्ज की वैलिडिटी 84 दिन होगी और प्रत्येक रिचार्ज के साथ इंश्योरेंस कवर ऑटोमैटिक तरीके से कंटीन्यू रहेगा।
599 रुपए का पहला रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को इंश्योरेंस के लिए खुद को इनरॉल कराना होगा। कस्टमर्स SMS, एयरटेल थैंक्स ऐप या एयरटेल के अधिकृत रिटेल स्टोर के जरिए इंश्योरेंस के लिए इनरॉल करा सकते हैं।
कंपनी के अनुसार 18-54 आयु वर्ग वाले सभी ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर मिलेगा। एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को इंश्योरेंस कवर के लिए अतिरिक्त पेपरवर्क या मेडिकल परीक्षण नहीं कराना पड़ेगा। रिचार्ज के बाद यूजर्स जैसे ही इंश्योरेंस के लिए रजिस्टर्ड होंगे, उन्हें इंश्योरेंस का सर्टिफिकेट तुरंत डिजिटली मिल जाएगा।
कंपनी का कहना है कि ग्राहकों के आग्रह पर इंश्योरेंस की फिजिकल कॉपी उनके पते पर भेजी जाएगी। यह प्लान फिलहाल तमिलनाडु और पुडुचेरी के ग्राहकों के लिए है। कुछ महीनों में कंपनी इसे देश के सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाएगी।