मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Messenger Smartphone App
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अक्टूबर 2018 (11:14 IST)

मैसेंजर ऐप को सुविधाजनक बनाएगा Facebook, होंगे ये बदलाव

मैसेंजर ऐप को सुविधाजनक बनाएगा Facebook, होंगे ये बदलाव - Messenger Smartphone App
फेसबुक ने घोषणा की है कि कंपनी अपने मैसेंजर स्मार्टफोन ऐप को आसान बनाने के लिए काम करेगी। अब यह सोशल नेटवर्किंग साइट अपने वर्जन को दोबारा डिजाइन कर रही है।


अब इसमें नौ टैब की जगह तीन टैब होंगे। फेसबुक का कहना है कि मैसेंजर ऐप के लांच होने के सात साल बाद फेसबुक फिर से अपने मूल डिजाइन की ओर जा रहा है।

मैसेंजर के प्रमुख स्टान चुडनोवस्की ने मंगलवार को बताया कि हम एक फीचर के बाद दूसरा फीचर बनाते हैं। ये सभी जमा होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह अब सिर्फ एक सामान्य मैसेंजर ऐप नहीं है, लोग इससे वीडियो कॉल, पैसे भेजने का काम सहित अन्य चीजें कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
CBI के नए अंतरिम निदेशक एम. नागेश्वर राव के बारे में पांच बातें