शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. facebook introduced live chat feature from messenger rooms here are the details
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जुलाई 2020 (17:02 IST)

Facebook का Messenger Rooms, एकसाथ 50 दोस्तों के साथ कर सकेंगे लाइव चैट

Facebook का Messenger Rooms, एकसाथ 50 दोस्तों के साथ कर सकेंगे लाइव चैट - facebook introduced live chat feature from messenger rooms here are the details
फेसबुक (Facebook) ने यूजर्स के लिए एक नए टूल को लांच किया है। इसमें मैसेंजर रूम से फेसबुक पर लाइव आया जा सकता है। फेसबुक द्वारा शुरू किए गए इस फेसबुक मैसेंजर रूम से यूजर्स एकसाथ अपने 50 दोस्तों के साथ लाइव बातें कर सकते हैं। 
 
फेसबुक सहित मैसेंजर वेब पर इस फीचर को कंपनी द्वारा कुछ देशों में लाया जा रहा है। जल्द ही अन्य देशों के लिए भी इसे लांच किया जाएगा है, जहां मैसेंजर रूम, फेसबुक और मैसेंजर मोबाइल ऐप और मैसेंजर डेस्कटॉप ऐप सहित उपलब्ध है।
 
फेसबुक द्वारा शुरू किए गए इस फेसबुक मैसेंजर रूम की मदद से यूजर्स एक साथ अपने 50 दोस्तों के साथ लाइव बातें कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि रूम को तैयार करने के साथ आप अपने प्रोफाइल, पेज या ग्रुप में रूम को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं और इससे जुड़ने के लिए लोगों को इनवाइट भी कर सकते हैं।
 
कैसे करेगा काम : सबसे पहले अपना एक चैट रूम तैयार कीजिए। इसके माध्यम से आप फेसबुक या मैसेंजर वेब से सीधे लाइव जा सकते हैं और इससे जुड़ने के आप किसी को भी इनवाइट कर सकते हैं।
 
रूम क्रिएटर अपने लाइव प्रसारण को कंट्रोल भी कर सकता है जिसमें रूम को फेसबुक पर कहां शेयर किया गया है, कौन इसे देख सकता है, कौन इसमें शामिल हो सकता है। रूम के सभी यूजर्स को लाइव ब्रॉडकास्ट में शामिल होने के लिए एक नोटिफिकेशन जाएगा।
 
इसमें भाग लेना है या नहीं इसका ऑप्शन भी उनके पास मौजूद रहेगा। लाइव जाने से पहले उनके पास रूम को छोड़कर जाने का भी ऑप्शन है। रूम क्रिएटर किसी भी वक्त लाइव ब्रॉडकास्ट से किसी को भी हटा या शामिल कर सकता है।
 
ऐप लॉकर फीचर : आपके प्राइवेट चैट को सिक्योर करने के लिए फेसबुक मैसेंजर के साथ इन-बिल्ट ऐप लॉक फीचर को जोड़ा गया है। यह फीचर डिवाइस की प्राइवेसी सेटिंग्स जैसे कि फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक पर भी निर्भर करता है।

फिलहाल आईफोन और आईपैड यूजर्स ही मैसेंजर पर ऐप लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर यूजर को नई प्राइवेसी सेक्शन में दिखेगा।

अगर आपके स्मार्टफोन पर यह फीचर नहीं दिखाई दे रहा है तो फिर लेटेस्ट वर्जन से फेसबुक मैसेंजर को अपडेट कर लें। फेसबुक ने कहा है कि आने वाले महीनों में यह फीचर एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के लिए भी जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
राम मंदिर भूमिपूजन, PM मोदी से पहले CM योगी पहुंचे अयोध्या