• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Bids worth Rs 1,49,623 crore received in 5G spectrum auction
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2022 (12:45 IST)

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का चौथा दिन, अब तक 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी का चौथा दिन, अब तक 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां प्राप्त - Bids worth Rs 1,49,623 crore received in 5G spectrum auction
नई दिल्ली। देश में उच्च गति की इंटरनेट सेवा देने के लिए 5वीं पीढ़ी (5जी) के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुक्रवार को 4थे दिन भी जारी है। अब तक हुए 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां आ चुकी हैं। उत्तरप्रदेश ईस्ट सर्कल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है और बुधवार तथा गुरुवार को उन्होंने टक्कर की बोलियां लगाईं।
 
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया भी 5जी स्पेक्ट्रम की दौड़ में है। बोली के पहले दिन मंगलवार को 4 दौर की नीलामी में 1.45 लाख करोड़ रुपए की बोली लगाई गई थी। बुधवार और गुरुवार को रेडियो तरंगों की अतिरिक्त मांग आई।
 
शुक्रवार को 17वें दौर की बोलियां शुरू हो गईं। गुरुवार को 16 दौर में कुल 1,49,623 करोड़ रुपए की बोलियां आई हैं। बोली के तहत कम से कम 4।3 लाख करोड़ रुपए मूल्य के कुल 72 गीगाहर्ट्ज रेडियो तरंगों को रखा गया है। नीलामी विभिन्न निम्न (600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज), मध्यम (3,300 मेगाहर्ट्ज) और उच्च (26 गीगाहर्ट्ज़) आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए आयोजित की जा रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत, 24 जगहों पर जीते उम्मीदवार, कांग्रेस के खाते में 7