सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. 5जी नेटवर्क से लैस होगा iPhone 12, सस्ते के साथ ही होंगे दमदार फीचर्स
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (12:32 IST)

5जी नेटवर्क से लैस होगा iPhone 12, सस्ते के साथ ही होंगे दमदार फीचर्स

iPhone 12 | 5जी नेटवर्क से लैस होगा iPhone 12, सस्ते के साथ ही होंगे दमदार फीचर्स
Apple के iPhone 12 का इंतजार पुरी दुनिया के मोबाइलप्रेमी कर रहे हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इसके लांच में देरी हो सकती है, लेकिन इसके फीचर्स और कीमत लीक होने की खबरें हैं। Jon Prosser की तरफ से लीक खबर के मुताबिक आईफोन 12 तो 5जी नेटवर्क से लैस होगा।
 
इस धमाकेदार फोन की कीमत आईफोन 11 से कम होगी। कंपनी सितंबर 2020 तक इसे बाजार में लांच कर सकती है। कोरोना महामारी के चलते स्मार्टफोन्स की कीमतों में गिरावट आई है।
 
प्रोसेर का कहना है कि एप्पल आईफोन 12 सीरीज में 4 हैंडसेट लांच करेगी। ये सभी हैंडसेट 5G सपोर्ट वाले होंगे। इनमें OLED display मौजूद होंगे। जॉन प्रोसेर ने ट्विटर पर आईफोन 12 की कीमतों का खुलासा किया है। इसके मुताबिक आईफोन 12 की कीमत आईफोन 11 के मुकाबले कम हो सकती है।

इसमें  प्रोसेर के मुताबिक 5.4 इंच वाले आईफोन 12 के हैंडसेट की शुरुआती कीमत करीब 49,000 (649 डॉलर) रुपए रह सकती है, जबकि 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले iPhone 12 Plus की शुरुआती कीमत 56,500 रुपए (749 डॉलर) रह सकती है। अगर एप्पल अपने iPhone 12 को कम कीमत पर लांच करता है तो सैमसंग के लिए एक चुनौती होगी और इससे बाजार में प्राइस वॉर छिड़ेगा जिसका फायदा ग्राहकों को मिल सकता है।
 
Jon Prosser के मुताबिक 6.1 inch iPhone 12 Pro की कीमत 75,400 रुपए (999 डॉलर) रह सकती है जबकि 6.7 inch iPhone 12 Pro Max की कीमत 83,000 रुपए (1099 डॉलर) रह सकती है। हालांकि यह सिर्फ अनुमान है। सितंबर में Apple कीमतों में बदलाव कर इन्हें लांच कर सकती है।
ये भी पढ़ें
भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर मध्यप्रदेश में मंगलवार से खुलेंगी शराब की दुकानें