• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. apple faces lawsuits after saying it slows down aging iphones
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 दिसंबर 2017 (09:33 IST)

आईफोन की बैटरी को लेकर एपल पर बड़ा आरोप, दर्ज हुआ केस

आईफोन की बैटरी को लेकर एपल पर बड़ा आरोप, दर्ज हुआ केस - apple faces lawsuits after saying it slows down aging iphones
इजराइल के दो लोगों ने एपल कंपनी पर 120 मिलियन डॉलर (760 करोड़ रुपए) का मुकदमा किया है। एपल अपने पुराने मोबाइल फोन को धीमा कर देता है, इसलिए यह मुकदमा किया गया। खबर के अनुसार किसी भी आईफोन में जब आप सॉफ्टवेयर अपडेट करते हैं तो वो फोन को स्लो कर देता है।

इससे फोन कुछ समय बाद हैंग करने लगता है। इजराइल के इन दो लोगों ने इसी के चलते एपल के खिलाफ केस दर्ज किया कि उसने ये जानकारी नहीं दी। इसके चलते उन्हें नया फोन खरीदना पड़ा। एपल ने इस मामले में कहा है कि पुराने फोन की बैटरी कमजोर हो जाती है।

अगर अपडेट के जरिए फोन को धीमा न किया जाए तो वो बिलकुल खत्म हो जाएगी। बैटरी को लंबे समय तक चलाने के लिए कंपनी अपडेट के जरिए फोन को स्लो कर देती है। एपल ने मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि की है। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
एर्दोगन ने असद को बताया आतंकवादी