• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसे सुरक्षित रखें अपना पैसा, आसान 5 Tips
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (10:52 IST)

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसे सुरक्षित रखें अपना पैसा, आसान 5 Tips

digital platforms | डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसे सुरक्षित रखें अपना पैसा, आसान 5 Tips
अब लोग नकदी की बजाय डिजिटल पेमेंट अधिक करने लगे हैं। बढ़ती तकनीक से यह अधिक आसान है, लेकिन इसमें सावधानी रखना भी आवश्यक है। आइए, हम आपको बताते हैं कुछ आसान टिप्स जिससे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहेगा पैसा।
 
1. डिजिटल पेमेंट पर यूपीआई पिन एटीएम पिन की तरह होता है और इसे किसी के साथ शेयर न करें।
 
2. सुरक्षित एप्लीकेशंस ही डाउनलोड करें। नुकसान पहुंचाने वाले एप्लीकेशंस आपकी निजी जानकारियों का पता लगा सकते हैं। ऐसे एप्लीकेशन आपके डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं।
 
3. उन वेबसाइट्‍स या फॉर्म में यूपीआई पिन डालने से बचें जिन्हें लिंक के जरिए भेजा गया। ऐसे लिंक्स आपके डिजिटल पेमेंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 
4. जब आप यूपीआई पिन डालते हैं तो इसका मतलब है कि किसी को भी पैसे भेज रहे हैं तो ध्यान रखें कि आप भेज रहे हैं या पा रहे हैं। पैसा पाने के लिए यूपीआई की जरूरत नहीं होती है।
 
5. अपने एप्लीकेशन के सहायता केंद्र पर सही जानकारी पाएं। इंटरनेट पर दिए गए ऐसे फोन नंबर पर कॉल न करें जिसकी पुष्टि नहीं हुई हो।
ये भी पढ़ें
jharkhand assembly election results 2019 : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम : दलीय स्थिति