गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. IPhone, iPhone lock
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (13:54 IST)

...तो हमेशा के लिए लॉक हो सकता है आपका स्मार्ट फोन

...तो हमेशा के लिए लॉक हो सकता है आपका स्मार्ट फोन - IPhone, iPhone lock
अगर आप भी अपने बच्चे को वीडियोगेम खेलने या वीडियोज देखने के लिए अपना आईफोन देते हों खबर पढ़कर सावधान हो जाइए। चीन के शंघाई में एक दो साल के बच्चे ने अपनी मां के आईफोन में इतनी बार गलत पासवर्ड डाला कि उनका फोन 2 करोड़ 51 लाख मिनट यानी करीब 48 साल के लिए लॉक हो गया है। अगर आपके पास भी स्मार्ट फोन है तो उसमें भी सावधानी बरतें।
 
 
महिला ने बताया कि वह अक्सर अपने बेटे को अपना फोन खेलने के लिए और एजुकेशनल कंटेंट देखने के लिए दे देती थी। एक दिन जब मैं घर आई तो देखा कि उसने फोन में इतनी बार गलत पासवर्ड डाला था कि वह ढाई करोड़ मिनट्स यानी करीब 48 साल के लिए लॉक हो चुका था। उस फोन को रिपेयर कराने के लिए महिला टेक्नीशन के पास ले गई तो उसने बताया कि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले उसके पास एक ऐसा आईफोन भी आया था जो 80 साल के लिए लॉक हो गया था। 
 
अगर आप भी आई फोन चलाते हों तो आप भी सतर्क रहें। आईफोन और आईपैड का सिक्यॉरिटी सिस्टम कुछ ऐसा है कि इसमें जितनी बार आप गलत पासवर्ड डालेंगे, इसके लॉक होने की सीमा बढ़ती जाती है। पहली बार में यह 30 सेकंड के लिए लॉक होगा और जैसे-जैसे इसमें आप आगे गलत पासवर्ड डालते जाएंगे, यह अवधि बढ़ती चली जाएगी। (एजेंसियां) 
ये भी पढ़ें
दिनाकरण ने बनाई नई पार्टी, रखा यह नाम