• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. इस्लाम धर्म
  4. dua
Written By

रमज़ान में ख़ास : मां-बाप के लिए दुआ

रमज़ान में ख़ास : मां-बाप के लिए दुआ - dua
हदीस शरीफ में है कि जिसके वाल्देन या इन दोनों में से एक गुजर जाएं और वो शख्स अपनी जहालत से उनकी नाफरमानी करता रहा हो तो अब उसे चाहिए कि इनके लिए हमेशा दुआएं मगफिरत करता रहे और उनके लिए इस्तगफार करता रहे।  



 

इस तरह उस शख्स का नाम फरमाबरदारों में शुमार हो जाएगा। जो शख्स नीचे दी गई दुआ पढ़े और इसके बाद ये दुआ करे कि या अल्लाह इसका सवाब मेरे वाल्देन को पहुंचा दे तो उसको अल्लाह की ज़ात से उम्मीद रखनी चाहिए कि उसने अपने वाल्देन का हक अदा कर दिया। 
 
दुआ
 
अलहम्दो लिल्लाहि रब्बिल आलेमीन। रब्बिस समावति व रब्बिल अर्दे रब्बिल आलमीना वलाहुल किबरियाओ फिस्ससमावाति वल अर्दे व हुवल अजीजुल हकीम लिल्लाहिल हम्दो रब्बिस समावाति वल अर्दे व हुवा रब्बिल आलमीना वलाहुल अजमतो फिस्समावाति अर्देव हुवल अजीजुल हकीमो।
 
साथ में 3 बार सुर ए इख्लास, 3 बार अलहम्दो शरीफ और 3 बार दुरुद शरीफ शामिल करें।