शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Venkatesh Iyer says highest paid player in KKR does not mean I have to make runs in every match KKR vs SRH
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (16:28 IST)

ज्यादा पैसे मिलने का यह मतलब नहीं कि हर मैच में रन बनाऊं, KKR की बड़ी जीत के बाद ये क्या बोल गए वेंकटेश अय्यर?

highest paid player in KKR does not mean I have to make runs in every match says Venkatesh Iyer hindi news
3 अप्रैल को एक रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि यह जीत उनके लिए कितनी जरुरी थी वो भी इतने बड़े अंतर से हराना। अजिंक्य रहाणे ने  मैच के बाद वेंकटेश अय्यर की खूब तारीफ़ की जो मैच से पहले कोलकाता द्वारा महंगे ख़रीदे जाने को लेकर आलोचना का शिकार बने हुए थे, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में वे 9 गेंदों में सिर्फ 3 ही रन बना सके थे, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भी उन्होंने 7 गेंदों में 6 रन बनाए थे। उनकी तुलना 1.5 करोड़ में ख़रीदे गए अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से हो रही थी जिनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है लेकिन उप-कप्तान वेंकटेश अय्यर का मानना है कि उन्हें 23.75 करोड़ रुपए की मिलने का यह मतलब नहीं है कि उन्हें हर एक मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा, उन्होंने कहा कि उनका ध्यान टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

KKR (Kolkata Knight Riders) ने IPL Mega Auction में राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल करके वेंकटेश (Venkatesh Iyer) को फिर से अपनी टीम से जोड़ा था लेकिन वह पहले दो मैच में केवल 9 रन बना पाए थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 29 गेंद पर 60 रन की पारी खेल कर अपनी टीम की 80 रन से जीत में बड़ी भूमिका निभाई।

वेंकटेश ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं झूठ नहीं बोलूंगा, थोड़ा दबाव है। आप लोग इसको लेकर इतनी चर्चा कर रहे हैं। लेकिन (KKR में) सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला खिलाड़ी होने का मतलब यह नहीं है कि मुझे हर मैच में रन बनाने होंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह इससे जुड़ा है कि मैं टीम के लिए कैसे मैच जीत सकता हूं और मैं क्या प्रभाव डाल सकता हूं। इसको लेकर दबाव नहीं है कि मुझे कितने पैसे मिल रहे हैं या मैं कितने रन बना रहा हूं। मुझ पर इस तरह का दबाव कभी नहीं रहा।’’
 
यह पूछे जाने पर कि क्या केकेआर में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ी होने का दबाव आखिरकार हट गया, वेंकटेश ने मुस्कुराते हुए उल्टा सवाल दाग दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आप ही मुझे बताएं। मैं IPL के शुरू से कह रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको 20 लाख या 20 करोड़ मिल रहे हैं। मैं टीम का एक खिलाड़ी हूं जो टीम की जीत में योगदान देना चाहता है।’’

वेंकटेश ने कहा, ‘‘कभी-कभी हमें मुश्किल परिस्थितियों का भी सामना करना होगा जहां मेरा काम कुछ ओवर खेलना होगा, और अगर मैं ऐसा करता हूं और रन नहीं बनाता हूं, तो भी मैंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया।’’
 
कोलकाता के बल्लेबाज पहले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनमें अग्रेशन काम दिखा लेकिन वेंकटेश ने कहा कि उनकी टीम सोचे समझे अग्रेशन पर विश्वास करती है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘अग्रेशन का मतलब है पॉजिटिव इंटेंट दिखाना है। यह सकारात्मक लेकिन सही इरादे दिखाने से जुड़ा है। आक्रामकता का मतलब हर गेंद पर छक्के लगाना नहीं है।’’

 ALSO READ: RCB से मोहम्मद सिराज ने पहले ही मैच में लिया इंतकाम, पहले ही मैच में घर पर धो डाला, बने Memes