• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. It is a nightmare, Aakash Chopra expressed hope for Rishabh Pant comeback
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 20 मई 2025 (14:23 IST)

यह एक बुरा सपना है, आकाश चोपड़ा ने पंत के वापसी करने की जताई उम्मीद

SRH vs LSG
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना ​​है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 क्रिकेट में अपने दृष्टिकोण का पुन: आकलन करने की जरूरत होगी क्योंकि आईपीएल में ‘बुरे सपने’ जैसे सत्र के साथ उन्होंने भारत की टी20 टीम में जगह पक्की करने का महत्वपूर्ण अवसर गंवा दिया है।
 
पंत भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं और मौजूदा IPL सत्र में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान ने 27 करोड़ रु[रूपए की भारी भरकम रकम में टीम से जुड़ने के बाद 12 मैच में केवल 135 रन बनाए।
 
सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से हार के बाद सुपरजाइंट्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
 
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चोपड़ा ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘‘सफलता आपको कुछ चीजें सिखा सकती है। हालांकि असफलताएं वास्तव में आपकी मानसिकता बदल देती हैं और अक्सर अच्छे के लिए ऐसा होता है। वह भारतीय टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं इसलिए यह सत्र महत्वपूर्ण था। अपनी छाप छोड़ने और एक मजबूत टीम बनाने का मौका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं हुआ। उनके खुद के फॉर्म में निरंतरता की कमी रही। यह अपने आप में एक और सबक है। क्या वह टी20 में भी इसी रवैय पर टिके रहेंगे या सामंजस्य बैठाएंगे?’’
 
चोपड़ा ने कहा, ‘‘जब आप खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि कुछ भी काम नहीं कर रहा है। रातें लंबी लगती हैं, दिन और भी लंबे। तब आप सीखते हैं -और वापसी करते है। यह एक बुरा सपना रहा है। बुरे सपनों की अच्छी बात यह है कि आप अंततः जाग जाते हैं।’’  (भाषा)

ये भी पढ़ें
पंत को ना करें परेशान, ऋषभ के बारे में लखनऊ के ओपनर ने दिया चौंकाने वाला बयान