• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Gujarat Titans to take on Lethal Lucknow Super Giants
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (20:18 IST)

IPL 2024 में गर्वीलो गुजरात के सामने लखनवी नवाबों की बड़ी चुनौती

तेज गेंदबाजी की नई सनसनी मयंक पर होगी निगाहें

GT vs LSG
IPL 2024 GT vs LSG भारतीय तेज गेंदबाजी की नई सनसनी मयंक यादव के शानदार प्रदर्शन से पिछले दो मैच में जीत दर्ज करने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम रविवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में अपना विजय अभियान जारी रखकर जीत की हैट्रिक लगाने की इरादे से मैदान पर उतरेगी।

मयंक ने अपनी गति से अभी तक हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। पिछले दोनों मैच में उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 रन देकर 3 विकेट लिए थे जबकि इसके बाद रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 14 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।
Mayank Yadav Pace
अपने इस शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारतीय टीम में जगह मिलने के लिए दो मैच का प्रदर्शन मानदंड नहीं हो सकता है और मयंक को निरंतरता बनाए रखने की जरूरत है जिस पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की निगाह भी टिकी होगी।

बल्लेबाजी विभाग में लखनऊ के पास क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के रूप में शानदार सलामी जोड़ी है। डिकॉक ने पिछले दो मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को राहुल से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या भी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं, लेकिन लखनऊ के लिए बड़ी चिंता देवदत्त पडिक्कल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की खराब फॉर्म है।

गेंदबाजी में मयंक को नवीन उल हक, यश ठाकुर, मोहसिन खान, स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से अधिक सहयोग की जरूरत है।

लखनऊ की टीम तीन मैच में दो जीत से चौथे नंबर पर है जबकि शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात की टीम ने दो मैच जीते हैं और दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसकी टीम अंक तालिका में अभी सातवें स्थान पर है।

गिल ने पिछले मैच में 48 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाए थे और वह अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने की कोशिश करेंगे। बी साइ सुदर्शन अच्छी लय में दिख रहे हैं लेकिन रिद्धिमान साहा और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों से टीम को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, राशिद खान और नूर अहमद जैसे खिलाड़ियों से अच्छे सहयोग की जरूरत है। (भाषा)
Kane Williamson
टीम इस प्रकार हैं:

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 का पहला शतक आया विराट कोहली के बल्ले से, 72 गेंदो में जड़े नाबाद 113 रन