शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Viewership records broken on Jio-Cinema
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (12:12 IST)

जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2.4 करोड़ ने देखा CSK-RCB मैच

जियो-सिनेमा पर टूटे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड, सर्वाधिक 2.4 करोड़ ने देखा CSK-RCB मैच - Viewership records broken on Jio-Cinema
•2.4 करोड़ दर्शकों से 600 बार भरा जा सकता था चिन्नास्वामी स्टेडियम
 
नई दिल्ली। जियो-सिनेमा ने व्यूअरशिप का अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। जियो-सिनेमा पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) मैच के दौरान दर्शकों की संख्या 2 करोड़ 40 लाख के आंकड़े को पार कर गई। चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया। 2019 सीज़न के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी।
 
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा आईपीएल 2023 सीज़न में यह अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप है। इससे पहले 12 अप्रैल को दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ पहुंची थी। मैच की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में जियो-सिनेमा पर दर्शकों की तादाद 2.4 करोड़ तक पहुंच गई। चेन्नई ने यह रोमांचक मैच 8 रन से जीत लिया।
 
बीसीसीआई ने इस टाटा आईपीएल सीज़न 2023 के टीवी और डिजिटल प्रसारण अधिकार अलग-अलग कंपनियों को दिए हैं। इसका सीधा फायदा डिजिटल को मिलता दिखाई दे रहा है। जियो-सिनेमा आईपीएल मैचों की स्ट्रीमिंग मुफ्त कर रहा है। इससे भी आईपीएल दर्शकों के बीच उसकी पैठ बनी है।
 
2.4 करोड़ दर्शकों की संख्या कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2019 सीज़न के फाइनल मैच के दौरान डिज्नी हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप 1.86 करोड़ दर्ज की गई थी।
 
आईपीएल अभी अपने लीग मैचों के चरण में हैं और अभी से जियो-सिनेमा ने पिछले सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जैसे-जैसे आईपीएल फाइनल की ओर बढ़ेगा, जियो-सिनेमा पर दर्शकों की संख्या में और इजाफा देखने को मिल सकता है।
 
कंपनी का दावा है कि रोजाना लाखों नए दर्शक उसके स्ट्रीमिंग ऐप के जरिए आईपीएल से जुड़ रहे हैं। जियो-सिनेमा दर्शकों की संख्या के साथ प्रायोजकों और विज्ञापनदाताओं के मामले में भी रिकॉर्ड बना रहा है। देश-दुनिया के शीर्ष ब्रांड्स जियो-सिनेमा पर विज्ञापन दे रहे हैं। टीवी को पीछे छोड़ते हुए 23 प्रमुख प्रायोजकों को भी जियो-सिनेमा ने अपने साथ जोड़ा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोहली का कट गया पगार, पहले ओवर में ही हुए सस्ते में आउट