200वें मैच में MS धोनी को जीत दिलाकर तोहफा देना चाहते हैं रविंद्र जड़ेजा
चेन्नई: अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलायेंगे। चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिंडेगी।
चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा।जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे। धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे।राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं।
सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है। जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी। उसका भविष्य शानदार है। वह बेहतर और बेहतर हो रहा है।
इस सीजन का अंत होते होते महेंद्र सिंह धोनी 250 मैच के आंकड़े के करीब पहुंच जाएंगे। एम एस धोनी के नाम पांच हज़ार आईपीएल रन हैं और जिनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने 2008 से 2021 तक टीम का नेतृत्व किया और वे आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन उनके नाम पर कोई आईपीएल शतक नहीं है।
उन्होंने 39 की औसत के साथ 236 मैच खेले हैं और 5004 रन बनाए हैं जिसमे 24 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी इस साल एक खिलाड़ी के रूप में अपना आखिरी आईपीएल खेलेंगे, हो सकता है कि हमें इस सीजन में उनका एक आईपीएल शतक देखने को मिले।