मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Five things you need to ponder before you form your Fantasy team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 मार्च 2023 (14:35 IST)

इन 5 बातों का रखें ख्याल IPL में अपनी Fantasy Team बनाने से पहले

इन 5 बातों का रखें ख्याल IPL में अपनी Fantasy Team बनाने से पहले - Five things you need to ponder before you form your Fantasy team
आईपीएल के दो सत्र कोरोना काल में होने के बाद पिछले सत्र में स्टेडियम तो खोल दिए गए थे लेकिन चुनिंदा शहरों में ही आईपीएल खेला जा सका था। इस बार दर्शकों का साथ आईपीएल को तो मिलेगा ही कुल 12 शहरों में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। करोड़ों रुपयों में बिकने वाले खिलाड़ी यह टूर्नामेंट में खेलते हैं और दर्शक भी फैंटेसी टीम बनाकर कुछ अच्छी रकम कमाना चाहते हैं लेकिन क्रिकेट के मूलभूत ज्ञान के अभाव में उनका नुकसान हो जाता है। इस लेख में आप पढ़ेगे कि कैसे आप फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर अपने फायदे को बढ़ा और नुकसान को कम से कम कर सकते हैं।

फैंटेसी टीम बनाने से पहले अगर आप कुछ बातों का ध्यान रख लेंगे तो आपकी टीम की जीतने की संभावना ज्यादा प्रबल हो जाएगी क्योंकि कॉंटेस्ट बड़ा हो या छोटा सामने वाला आपके सामने वाला प्रतिद्वंदी भी कुछ सोच समझकर ही टीम बना रहा होगा।

ड्रीम 11, माय 11 सर्कल, दंगल गेम्स, पेटीएम और बहत सी फैंटेसी एप्पस गूगल प्ले स्टोर पर देखी जा सकती हैं। इनमे से ज्यदातर एप्स शुरुआती एप्स 100 रुपए तक की रकम आपके वॉलेट में डालती हैं ताकि आप फैंटेसी क्रिकेट का शुरुआती अनुभव पा सकें। अगर आप जीतते जाते हैं तो बहुत अच्छा नहीं तो इसके बाद खेलने के लिए आपको फैंटेसी अकाउट में पैसे डालने पड़ते हैं।

1) पिच को देखते हुए बनाए टीम 

पिच को बिना देखे कभी टीम नहीं बनानी चाहिए। उदाहरण के तौर पर आईपीएल 2023 का पहला मै चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर खेला जाएगा। भारत के सबसे स्पोर्टी पिचों में से एक है जहां बल्लेबाज रन बना सकता है, तेज गेंदबाज विकेट निकाल सकता है और स्पिन गेंदबाज गेंद घुमा सकता है। ऐसी पिचों पर मैच के लिए फैंटेसी टीम बनाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है और संयोजन ठीक रखना पड़ता है।
 

2) दोनों टीम का पिछला रिकॉर्ड चेक करें

दोनों ही टीम का पिछला रिकॉर्ड अगर आप चेक कर लेते हैं तो टीम बनाने में आसानी हो जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक 2 बार भिडंत हो चुकी है और पिछले सत्र में दोनों बार चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटा दी थी तो ऐसे में,  गुजरात और चेन्नई के खिलाड़ियों का अनुपात 7-4 या फिर 6-5 तो रखिए ही सही।
 

3) ऑलराउंडर जितने ज्यादा ले सकते हैं लें
अगर किसी टीम में धाकड़ ऑलराउंडर है तो उन्हें नजर अंदाज मत कीजिए। कारण यह है कि ऑलराउंडर ना सिर्फ आपको रन बनाकर देंगे बल्कि आपको विकेट भी निकालकर दे सकते हैं। जो आपको हारी बाजी को जीतने में मदद करेंगे। जैसे कल के मैच में रविंद्र जड़ेजा, मोइन अली, हार्दिक पांड्या को लिया जा सकता है।
 

4) जिस टीम के कम खिलाड़ी लिए हैं उसमें से एक खिलाड़ी को बनाए कप्तान या उपकप्तान

फैंटेसी स्कोर पूरा इस पर निर्भर करता है कि आपने जो कप्तान और उपकप्तान लिए हैं उनका क्या प्रदर्शन रहा है। यह जीत और हार का फैसला तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कारण जिस टीम के खिलाड़ी की संख्या आपने 4 या 5 ले रखी है उसके प्रमुख खिलाड़ी को कप्तान या उपकप्तान जरूर बनाए।

5) जो खिलाड़ी मैच में विकेट के पीछे है कोशिश करें उसे ही विकेटकीपर लें

विकेटकीपर की श्रेणी में आपको वह खिलाड़ी भी दिखेंगे जिनमें विकेट कीपिंग करने की क्षमता है लेकिन विकेट कीपिंग नहीं करते। ऐसे में आप वही विकेटकीपर लीजिए जो वास्तव में मैच में विकेट के पीछे खड़ा होता है। 
 
इसका कारण यह है कि विकेट के पीछे कैच आने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। कैच के आपको 8-10 प्वाइंट अतिरिक्त मिलते हैं। ऐसे में किसी टीम का बल्लेबाजी क्रम ध्वस्त हो और 4-5 कैच विकेटकीपर ले तो आपकी टीम जीत की दहलीज तक पहुंच सकती है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
WTC Final के लिए फिट होने NCA पहुंचे श्रेयस अय्यर, IPL में भी शामिल होने की आस लगाए हैं कोच पंडित