• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Quinton de kock and Ravi Vishnoi shines for Lucknow over easy win over Delhi
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022 (00:13 IST)

लखनऊ के कीपर और स्पिनर ने दिलाई जीत, दिल्ली के रहे यह कसूरवार

लखनऊ के कीपर और स्पिनर ने दिलाई जीत, दिल्ली के रहे यह कसूरवार - Quinton de kock and Ravi Vishnoi shines for Lucknow over easy win over Delhi
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने एक बेहद ही आसान से मैच को थोड़ा मुश्किल बनाया और अंतिम ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया।

क्विंटन डिकॉक की मुश्किल पिच पर खेली गयी 80 रन की पारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

डिकॉक ने 52 गेंदों का सामना किया तथा नौ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान केएल राहुल (25 गेंदों पर 24 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की। आखिर में क्रुणाल पंड्या (14 गेंदों पर नाबाद 19) और आयुष बडोनी (तीन गेंदों पर नाबाद 10) ने टीम का स्कोर चार विकेट 155 रन पर पहुंचाया। बडोनी ने विजयी छक्का लगाया।

इससे पहले दिल्ली बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद तीन विकेट पर 149 रन ही बना पाया। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी सॉव ने 34 गेंदों पर 61 रन बनाये जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल हैं। कप्तान ऋषभ पंत (36 गेंदों पर नाबाद 39 रन, तीन चौके, दो छक्के) और सरफराज खान (28 गेंदों पर नाबाद 36, तीन चौके) ने चौथे विकेट के लिये 75 रन की अटूट साझेदारी की लेकिन वे अपनी ख्याति के अनुरूप खुलकर नहीं खेल पाये। दिल्ली की यह तीन मैचों दूसरी हार है।

यह बने रिकॉर्ड्स

लखनऊ सुपर जाएंट्स के क्विंटन डि कॉक ने आज 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने आईपीएल में अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इसके अलावा वह एक विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ज्यादा 50 के पार अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल (24) हैं।

लखनऊ के यह खिलाड़ी बने नवाब

लखनऊ की ओर से रवि विश्नोई लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शुरआत में ही पहले डेविड वॉर्नर और फिर रॉवमेन पॉवेल को अपना शिकार बनाया। विश्नोंई ने 5.5 की इकॉनोमी से 4 ओवर में 22 रन दिए और 2 विकेट लिए।वार्नर 12 गेंदों पर केवल चार रन बना पाये और बिश्नोई की गेंद पर शार्ट थर्डमैन पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे। इस लेग स्पिनर ने इसके बाद गुगली पर रोवमैन पावेल (10 गेंदों पर तीन रन) की गिल्लियां बिखेरी।

149 रनों के लक्ष्य के आधे से ज्यादा रन तो लखनऊ के सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने ही बना दिए। उन्होंने अपनी 80 रनों की पारी सिर्फ 52 गेंदो में खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे।बल्लेबाजी में लखनऊ ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 48 रन बनाये जिसमें डिकॉक का योगदान विशेष था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज के निशाने पर दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी एनरिक नोर्किया थे जिनके पहले ओवर में उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। चोट से उबरकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज नोर्किया का इस आईपीएल में यह पहला मैच था।

डिकॉक ने कुलदीप पर कवर के ऊपर से चौका लगाकर 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कुलदीप पर डिकॉक ने दो चौके लगाये लेकिन इसी ओवर में वह शार्ट थर्डमैन पर कैच दे बैठे।

दिल्ली के रहे यह कसूरवार

शार्दुल ठाकर आज दिल्ली के लिए फिर महंगे साबित हुए। इस मैच के बाद उनके आगे खेलने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। उन्होंने अपने 3.4 ओवरों में 7.91 की इकॉनोमी से 29 रन लुटाए और एक विकेट लिया। हालांकि आज वह पिछले मैचों की तुलना में कुछ कम महंगे साबित हुए लेकिन आज दिल्ली ने भी 149 रनों का छोटा लक्ष्य दिया था।
Anrich Nortje
कुछ ऐसा ही कुलदीप यादव के लिए कहा जा सकता है। उन्होंने भले ही लखनऊ के सलामी बल्लेबाजों का विकेट लिया हो लेकिन आज वह दिल्ली के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने 3.4 ओवरों में 8.45 की इकॉनोमी से 31 रन दिए।

टर्निंग प्वाइंट

लखनऊ के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में बल्लेबाजों को पूरी तरह से बांधे रखा। आलम यह था कि ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज ने एक समय 19 गेंदों पर केवल आठ रन बनाये थे। उन्होंने 20वीं गेंद का सामना करके पहला चौका लगाया। और फिर अगले ओवर में एंड्रयू टाई पर दो गगनदायी छक्के लगाये, लेकिन दिल्ली की तरफ से अंतिम तीन ओवरों में केवल एक चौका लगा। यहां से लग गया था कि आज लखनऊ दिल्ली जीत लेगी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: 4/5

दिल्ली कैपिटल्स:- 1/5
ये भी पढ़ें
क्रिकेट के अलावा आर्थिक संकट के कारण श्रीलंका के इन खेलों पर पड़ रहा है असर