गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. KL Rahul captain knock takes Lucknow to mamooth score vs Mumbai
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (17:43 IST)

केएल राहुल ने ठोका कप्तानी शतक, लखनऊ ने मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य

केएल राहुल ने ठोका कप्तानी शतक, लखनऊ ने मुंबई को दिया 200 रनों का लक्ष्य - KL Rahul captain knock takes Lucknow to mamooth score vs Mumbai
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के कप्तानी शतक की बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 199 रनों का आंकड़ा छू लिया।

कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 103) के शानदार शतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
राहुल ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर थर्डमैन पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने आईपीएल का तीसरा और मुंबई के खिलाफ अपना दूसरा शतक जड़ दिया। राहुल अपने 100वें मैच में शतक जड़ने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज़ बने।

राहुल ने 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। क्विंटन डी कॉक ने 24, मनीष पांडेय ने 29 गेंदों में 38, दीपक हुड्डा ने 15 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने 10 रन बनाये। राहुल ने डी कॉक के साथ ओपनिंग साझेदारी में 52 रन जोड़े जबकि मनीष पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। राहुल ने स्टॉयनिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन और हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
डी कॉक, स्टॉयनिस, और हुड्डा ने अपनी पारी में एक-एक छक्का मारा।
ये भी पढ़ें
100वें IPL मैच में जड़ा शतक, यह रिकॉर्ड भी बनाए कमाल लाजवाब राहुल ने