दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर, अक्षर पटेल COVID-19 से संक्रमित
नई दिल्ली:भारत और दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के परीक्षण में पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को जारी बयान में कहा, दिल्ली कैपिटल्स के आलराउंडर अक्षर पटेल को कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। वह नेगेटिव रिपोर्ट के साथ 28 मार्च 2021 को मुंबई में टीम होटल में पहुंचे थे। कोविड परीक्षण की उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।
इसमें कहा गया है, उन्हें निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में पृथकवास पर भेज दिया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम अक्षर से लगातार संपर्क बनाये हुए है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।गौरतलब है कि इंग्लैंड से हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने मात्र 3 टेस्ट मैचों में 27 विकेट निकालकर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड दी थी।
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जैसे ही उनके सामने सफेद गेंद दी गई, उनकी गेंदबाजी की दिशा और दशा ही बदल गई थी। पहले टी-20 में तो वह अपने 4 ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके। 3 ओवरों में उन्होंने 24 रन दिए जिसमें 2 छक्के और 1 चौका शामिल था।
अब तक अक्षर का टी-20 क्रिकेट में सफर खासा अच्छा नहीं रहा है। कुल 12 मैचों में वह केवल 30 की औसत से 9 विकेट ले पाए हैं।आईपीएल 2020 में उन्होंने 15 मैचों में 22 की औसत से 117 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 137 काफी अच्छी है। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 327 रन देकर 9 विकेट लिए हैं उनका औसत 34 का है और इकॉनोमी 6.40 की है। इसके बावजूद भी एक ऑलराउंडर की हैसियत से उनकी भूमिका टीम में बड़ी है।
वह आईपीएल में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जिनका परीक्षण पॉजीटिव आया है। उनसे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के नितीश राणा की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। बाद में उनकी रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आ गयी थी।हाल ही में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फ्रैंचाइजी से उनको ट्रेनिंग की मंजूरी मिली थी।
इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स की मीडिया टीम में एक सदस्य का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया है। यह सदस्य हालांकि जैव सुरक्षित वातावरण का हिस्सा नहीं था और इसलिए टीम का अभ्यास कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ।
पहले ही श्रेयस अय्यर की चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स को अपना कप्तान बदलना पड़ा है। ऋषभ पंत टीम के नए ऊर्जावान लेकिन अनुभवहीन कप्तान हैं। इसके बाद रबाडा और नोर्त्जे भी टीम से देर में जुड़ पाएंगे। अब अक्षर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आना फ्रैंचाइजी के लिए एक बड़ी बुरी खबर है।
आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में पहुंची थी और उसे मुंबई इंडियन्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार वह अपने प्रदर्शन को एक कदम आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है।