शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL in vacant stadium, but atmosphere not quiet
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (18:32 IST)

IPL 2020 : आईपीएल खाली स्टेडियम में, लेकिन माहौल शांत नहीं

IPL 2020 : आईपीएल खाली स्टेडियम में, लेकिन माहौल शांत नहीं - IPL in vacant stadium, but atmosphere not quiet
अबु धाबी। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का आयोजन खाली स्टेडियम (Stadium) में कराया जा रहा है, लेकिन चकाचौंध की कमी को पूरा करने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने पूर्व में रिकॉर्ड किए गए दर्शकों के शोर से माहौल को गुंजायमान रखा।

शेख जाएद स्टेडियम की क्षमता 20 हजार दर्शकों की है, जो पूरा खाली था। केवल पिच पर 22 खिलाड़ियों के अलावा अधिकारी, स्टाफ, सुरक्षा और कुछ अन्य लोग वहां मौजूद थे और ऐसे ही माहौल में आईपीएल आरंभ हुआ।

वीआईपी बॉक्स में बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी बैठे थे जिसमें अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के अलावा एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी पर विराजमान थे।

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के समय मजाक के लहजे में कहा कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों को देखते हुए वह ‘एक स्लिप’ रख सकते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
14 महीने के बाद MS Dhoni का नया लुक सामने आया, कहा- क्वारंटाइन में रहना मुश्किल था