शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. ipl 2020 steve smith to reportedly miss rajasthan royals clash vs chennai super kings
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (17:12 IST)

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के लिए चुनौतीभरा रहेगा चेन्नई से मुकाबला, खलेगी स्टोक्स और स्मिथ की कमी

IPL 2020 : राजस्थान रॉयल्स के लिए चुनौतीभरा रहेगा चेन्नई से मुकाबला, खलेगी स्टोक्स और स्मिथ की कमी - ipl 2020 steve smith to reportedly miss rajasthan royals clash vs chennai super kings
file photo 
शारजाह। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले चरण में टीम से बाहर हैं और कनकशन चोट के शिकार स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का खेलना संदिग्ध है लिहाजा ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) से पार पाना काफी कठिन होगा।
जोस बटलर भी पहले मैच से बाहर रहेंगे क्योंकि वे अपने परिवार के साथ अलग से आए हैं और उन्हें दुबई में 
36 घंटे अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा। पिछली उपविजेता चेन्नई ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया। 3 बार की विजेता का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी होगा चूंकि रॉयल्स के पास स्टोक्स नहीं है और सलामी बल्लेबाज बटलर भी पहले मैच से बाहर हैं।
 
स्टोक्स अपने बीमार पिता की तीमारदारी के लिए न्यूजीलैंड में हैं। लीग के पहले चरण में उनकी गैर मौजूदगी 
से टीम का संतुलन बिगड़ा है। ऐसे में अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम स्मिथ को पहले मैच में खेलने 
की अनुमति नहीं देती तो रॉयल्स के लिए करारा झटका होगा। रॉयल्स के प्रदर्शन का दारोमदार काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर है।
 
गेंदबाजी में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाए पर जिम्मेदारी होगी तो रन बनाने का जिम्मा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर पर रहेगा। रॉयल्स के भारतीय खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन अपेक्षाओं पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं। दूसरी ओर पहले मैच में शानदार प्रदर्शन से चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। सैम कुरेन ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करके ड्वेन ब्रावो की कमी नहीं खलने दी जो चोट के कारण कुछ और मैचों में बाहर रहेंगे।
 
अंबाती रायुडू और फाफ डु प्लेसी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन किया। आईपीएल के सफल गेंदबाज पीयूष चावला 
ने उन्हें खरीदने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित कर दिखाया। अगर अगले मैच में दीपक चाहर नहीं 
खेल पाते हैं तो उनका विकल्प शारदुल ठाकुर होंगे।
 
टीमें-

राजस्थान रॉयल्स :
स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाए, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय।
 
चेन्नई सुपरकिंग्स :  महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एंगिडि, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनेर, जोश हेजलवुड, शारदुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : शॉर्ट रन के फैसले पर प्रीति जिंटा ने जताई आपत्ति, बोलीं- BCCI को नया नियम लाना चाहिए...