रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. विशेष
  4. IPL 2019 Sam Curran Delhi Capitals
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (22:09 IST)

'हैट्रिक' के साथ ही सैम कर्रन ने IPL में किया यह बड़ा कारनामा, बन गया इतिहास

'हैट्रिक' के साथ ही सैम कर्रन ने IPL में किया यह बड़ा कारनामा, बन गया इतिहास - IPL 2019 Sam Curran Delhi Capitals
मोहाली। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सोमवार को खेले गए मैच में इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम कर्रन हैट्रिक लेने के साथ ही सुर्खियों में आ गए और उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर डाला जो आईपीएल की इतिहास पुस्तिका में दर्ज हो गया।
 
दिल्ली कैपिटल्स के तीन बल्लेबाजों हर्षल पटेल, कागिसो रबाडा और संदीप लामिछाने को लगातार आउट करके आईपीएल 12 की पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बनने का गौरव तो प्राप्त किया ही साथ ही वे पहले ऐसे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने सबसे कम उम्र में यह कारनामा किया है।
 
बाएं हाथ के इस तूफानी गेंदबाज सैम कर्रन ने 20 साल 302 दिन की उम्र में हैट्रिक ली है। उनसे पहले सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था। रोहित ने 2009 में 22 साल 6 दिन की उम्र में हैट्रिक ली थी। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब ने कल सैम कर्रन ने 1 अप्रैल के दिन जो जलवा दिखाया, उसे दर्शक लंबे समय तक याद रखेंगे। उन्होंने उन नाजुक लम्हों में हैट्रिक ली, जब पंजाब जीत की उम्मीद लगभग खो चुका था लेकिन कर्रन ने तो पूरी बाजी ही पलटकर रख दी। 
 
कुर्रन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षल पटेल को आउट किया और फिर फाइनल ओवर में पहली गेंद पर रबाडा और दूसरी गेंद पर लामिछाने को पैवेलियन भेजकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने मैच में कुल 4 विकेट हासिल किए। 
 
आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले कर्रन 15वें गेंदबाज बन गए हैं। यही नहीं, वे युवराज सिंह (2 बार) और अक्षर पटेल के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं जबकि ओपनिंग गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
 
इंग्लैंड की भावी टीम के स्टार गेंदबाज बनने की राह पर चलने वाले सैम कर्रन ऐसे पहले इंग्लिश खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग में हैट्रिक लेने का बड़ा कारनामा किया है।
ये भी पढ़ें
IPL 12 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स...