मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Rajasthan Royals
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अप्रैल 2019 (00:51 IST)

IPL 12 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स...

IPL 12 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच के हाईलाइट्‍स... - Rajasthan Royals
जयपुर। लगातार तीन मैचों को हारने के बाद आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2019 में पहली जीत का स्वाद चख ही डाला। लो स्कोर के मैच में राजस्थान ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराया। पार्थिव पटेल के अर्द्धशतक (67) की बदौलत बेंगलोर ने 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 164 रन बना डाले। राहुल त्रिपाठी ने विजयी छक्का लगाया जबकि जोस बटलर ने 59 रनों की पारी खेली। विराट की बेंगलोर टीम की यह लगातार चौथी हार है। मैच के हाईलाइट्‍स.. 


राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट, स्टीव स्मिथ आउट
मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (38) को उमेश यादव के हाथों कैच आउट किया 
18.6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 154/3 

18 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 150/2
स्टीव स्मिथ 36 और राहुल त्रिपाठी 23 रन बनाकर नाबाद 

16 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 125/2
स्टीव स्मिथ 25 और राहुल त्रिपाठी 11 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 111/2
स्टीव स्मिथ 19 और राहुल त्रिपाठी 3 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट, जोस बटलर आउट
युजवेंद्र चहल ने जोस बटलर (59) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट किया 
12.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 104/2 

12 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 101/1
स्टीव स्मिथ 14 और जोस बटलर 58 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 80/1
स्टीव स्मिथ 5 और जोस बटलर 46 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 61/1
स्टीव स्मिथ 1 और जोस बटलर 32 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट, अजिंक्ये रहाणे आउट
युजवेंद्र चहल ने अजिंक्ये रहाणे (22) को LBW आउट किया 
7.4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 60/1 

6 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 55/0
अजिंक्ये रहाणे 21 और जोस बटलर 28 रन बनाकर नाबाद 

4 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 45/0
अजिंक्ये रहाणे 11 और जोस बटलर 28 रन बनाकर नाबाद 

2 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 18/0
अजिंक्ये रहाणे 2 और जोस बटलर 15 रन बनाकर नाबाद 

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 159 रनों का लक्ष्य दिया 

20 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 158/4
मार्कस स्टोइनिस 31 और मोईन अली 18 रन बनाकर नाबाद 

18 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 132/4
मार्कस स्टोइनिस 19 और मोईन अली 5 रन बनाकर नाबाद 

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का चौथा विकेट, पार्थिव पटेल आउट
जोफ्रा आर्चर ने पार्थिव पटेल (67) को अजिंक्ये रहाणे के हाथों कैच आउट किया 
17.2 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 127/4 

16 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 117/3
मार्कस स्टोइनिस 15 और पार्थिव पटेल 61 रन बनाकर नाबाद 

15 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 107/3
मार्कस स्टोइनिस 14 और पार्थिव पटेल 52 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 80/3
मार्कस स्टोइनिस 3 और पार्थिव पटेल 37 रन बनाकर नाबाद 
 
रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का तीसरा विकेट, शिमरोन हेटमायर आउट
श्रेयस गोपाल ने शिमरोन हेटमायर (1) को जोस बटलर के हाथों कैच आउट किया 
10.1 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 73/3
 
10 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 73/2
शिमरोन हेटमायर 1 और पार्थिव पटेल 33 रन बनाकर नाबाद

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर को दूसरा बड़ा झटका लगा, एबी डिविलियर्स आउट
श्रेयस गोपाल ने एबी डिविलियर्स (13) को अपनी ही गेंद पर लपक लिया 
8.3 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 71/2 

8 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 71/1
एबी डिविलियर्स 13 और पार्थिव पटेल 32 रन बनाकर नाबाद

आईपीएल में विराट कोहली अपने 8 हजार रन पूरे करने के रिकॉर्ड से चुके

रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर को लगा बहु‍त बड़ा झटका, विराट कोहली आउट
श्रेयस गोपाल ने विराट कोहली (23) को बोल्ड आउट किया 
6.3 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 49/1
 
6 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 48/0
विराट कोहली 23 और पार्थिव पटेल 22 रन बनाकर नाबाद 
 
4 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 29/0
विराट कोहली 21 और पार्थिव पटेल 10 रन बनाकर नाबाद 
 
2 ओवर में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर का स्कोर 17/0
विराट कोहली 13 और पार्थिव पटेल 2 रन बनाकर नाबाद 
 
विराट कोहली आज बतौर कप्तान आईपीएल का 100वां मैच खेल रहे हैं 
आईपीएल में विराट कोहली 8 हजार रन पूरे करने से मात्र 40 रन दूर है 
विराट अपने शतकीय आईपीएल मैच को जरूर यादगार बनाना चाहेंगे
 
बेंगलोर के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 2 बदलाव किए
संजू सैमसन की जगह स्टुअर्ट बिन्नी टीम में शामिल
जयदेव उनादकट की जगह वरुण एरॉन को मौका मिला 
 
सवाई मानसिंह क्रिकेट स्‍टेडियम की पिच सूखी है
उम्मीद की जा रही है कि सूखे विकेट पर स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं
 
बेंगलोर को चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद ने हराया 
राजस्थान को पंजाब, चेन्नई और हैदराबाद से हार मिली
राजस्थान ने अपने होम ग्राउंड पर पिछला मैच पंजाब से जीतते-जीतते हारी थी
इस मैच में अश्विन द्वारा बटलर को 'मांकड़िंग' से आउट करना विवाद में रहा था
 
इस मैच को जीतकर विराट कोहली की टीम अपनी किस्मत बदल सकती है
रहाणे की टीम भी हार की हैट्रिक से उबरकर नई शुरुआत करना चाहेगी 
 
ये भी पढ़ें
दो बार 'लिम्का बुक' में दर्ज होने वाले इंदौर के मदन सिंह चौहान नहीं रहे