शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Sam Curran IPL Hattrick
Written By
Last Modified: मोहाली , मंगलवार, 2 अप्रैल 2019 (11:38 IST)

मुझे पता ही नहीं चला कि हैट्रिक हो गई, IPL में सैम कर्रन का बड़ा कारनामा

मुझे पता ही नहीं चला कि हैट्रिक हो गई, IPL में सैम कर्रन का बड़ा कारनामा - Sam Curran IPL Hattrick
मोहाली। आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा इंग्लैंड और किंग्स इलेवन पंजाब के हरफनमौला सैम कर्रन ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चला कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक बनाई है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज की हैट्रिक आईपीएल के मौजूदा सत्र की पहली हैट्रिक है। किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराया। 
 
कर्रन को इस साल पंजाब ने सात करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा। वह रोहित शर्मा को पछाड़कर आईपीएल में हैट्रिक जमाने वाले सबसे युवा हो गए। शर्मा ने 2009 में 22 बरस की उम्र में मुंबई इंडियंस के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ यह कमाल किया था। 
 
उन्होंने कहा, 'मुझे हैट्रिक के बारे में पता ही नहीं चला। जब हम मैच जीते तो एक खिलाड़ी मेरे पास आकर बोला कि तुमने हैट्रिक बनाई है। मुझे पता ही नहीं था।' दिल्ली को 21 गेंद में 23 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी है लेकिन कुरेन ने मैच का पासा पलट दिया। 
 
कुरेन ने कहा, 'अश्विन ने मुझे बताया कि क्या करना है। रियान हैरिस थर्डमैन में खड़ा था। स्थानीय बल्लेबाजों के मामले में मुझे खिलाड़ियों से पूछना पड़ता है कि वह कहां मारेगा। शमी ने दो बेहतरीन ओवर फेंके थे जिसका फायदा मिला।' (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
हार के बाद श्रेयस अय्यर बोले, मेरे पास शब्द नहीं हैं, घबरा गए थे हम...