• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Twitter feedback on IPL final
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2019 (17:44 IST)

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रोमांच को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने ट्‍विटर पर दी यह प्रतिक्रिया

आईपीएल के फाइनल मुकाबले में रोमांच को लेकर क्रिकेट के दिग्गजों ने ट्‍विटर पर दी यह प्रतिक्रिया - Twitter feedback on IPL final
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी गेंद तक चले फाइनल मुकाबले के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा कि आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है जबकि वीरेंद्र सहवाग ने इसे बेहतरीन मुकाबला करार दिया। क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर फाइनल मैच को लेकर कुछ इस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त की।
 
सचिन तेंदुलकर : सबसे रोमांचक सत्रों में से एक का शानदार अंत। बेहतरीन व्यक्तिगत प्रदर्शन टीमवर्क के सामने नहीं टिक सकता और यह रविवार को साबित हो गया।
 
सौरव गांगुली : क्या मैच था और अचानक आपको पता चलता है कि इंसान ही खेल रहे थे। दबाव में शानदार कौशल का प्रदर्शन।
 
वीरेंद्र सहवाग : जबर्दस्त फाइनल। शानदार टूर्नामेंट। चेन्नई की किस्मत खराब रही। मुंबई को बधाई।
 
एबी डिविलियर्स : वाह! निशब्द! आईपीएल, क्या शानदार टूर्नामेंट!
आर. अश्विन : ओह, क्या शानदार मैच था! मुंबई और रोहित शर्मा को बधाई। चेन्नई और एमएस धोनी बदकिस्मत रहे।
 
माइकल वॉन : आईपीएल हमेशा नाटकीयता से भरपूर रहता है। आखिरी कुछ ओवरों में ही सब कुछ था। कैच छूटे। मैदान पर फोकस टूटा। शानदार स्ट्रोक्स लगे, रन आउट और उम्दा गेंदबाजी।
 
जोंटी रोड्स : वाह माली, शानदार प्रदर्शन। अब मुझे अपनी सांसों को काबू में लाने के लिए बीयर पीनी पड़ेगी। पिछले 10 मिनट से होटल में कूद रहा था। क्या मैच था। आईपीएल से कोई प्यार कैसे न करे।
 
सैम बिलिंग्स : चेन्नई की टीम पर गर्व है और इसका हिस्सा होना अद्‍भुत रहा। इतने कम अंतर से हारे। आईपीएल क्या शानदार टूर्नामेंट है। मुंबई को बधाई।
वीवीएस लक्ष्मण : मुंबई ने दबाव का बखूबी सामना करके जीत दर्ज की। क्या शानदार फाइनल था।
 
केविन पीटरसन : शानदार। एक और लाजवाब टूर्नामेंट। इस महान खेल को सीखने के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट अकादमी, आईपीएल।
ये भी पढ़ें
शुभमान गिल को आईपीएल में अतिरिक्त कोशिश करने का लाभ नहीं मिला