सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. #MumbaiIndians #Dhoni #IPLFinal2019
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2019 (02:07 IST)

धोनी का रन आउट होना महत्वपूर्ण मोड़ रहा : तेंदुलकर

धोनी का रन आउट होना महत्वपूर्ण मोड़ रहा : तेंदुलकर - #MumbaiIndians #Dhoni #IPLFinal2019
हैदराबाद। सचिन तेंदुलकर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी का रन आउट होना महत्वपूर्ण रहा जबकि माहेला जयवर्धन का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा की शानदार कप्तानी से मुंबई इंडियन्स चैंपियन बनी। मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को एक रन से हराया। 
 
मुंबई के आइकन खिलाड़ी तेंदुलकर ने मैच के बाद कहा, ‘धोनी का रन आउट होना महत्वपूर्ण रहा। लेकिन इसके अलावा बुमराह ने जो महत्वपूर्ण ओवर किये तथा आखिरी ओवर में मलिंगा ने खेल का शानदार अंत किया।’
 
टीम के मुख्य कोच जयवर्धने ने कहा, ‘जब धोनी आउट हुआ तो लगा कि मैच हमारे हाथ में आ गया लेकिन तब शेन वॉटसन ने हिटिंग शुरू कर दी। रोहित ने कुछ शानदार फैसले किये तथा डेथ ओवरों के लिये अनुभवी गेंदबाजों को रखा।’
ये भी पढ़ें
जानिए, IPL चैम्पियन बनने पर मुंबई और उपविजेता चेन्नई को कितने करोड़ रुपए मिले