शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress bruna abdullah pregnant before marriage
Written By

यह एक्ट्रेस भी शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, अक्षय के साथ कर चुकी हैं फिल्म

यह एक्ट्रेस भी शादी के पहले हुईं प्रेग्नेंट, अक्षय के साथ कर चुकी हैं फिल्म - actress bruna abdullah pregnant  before marriage
Photo : Instagram
बीते दिनों ही खबरें आई थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं। और अब ब्रुना अब्दुल्लाह भी प्रेग्नेंट हैं। ब्रुना ब्रिजिलियन मॉडल हैं और कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। ब्रुना भी शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं।
Photo : Instagram
ब्रूना पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड और टीवी से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वो लगातार एक्टिव रहती हैं। शादी से पहले मां बनने पर ब्रूना का कहना है कि शादी सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है जो दो इंसानों को जोड़ने के लिए काफी नहीं होता है। शादी के बाद भी कई कपल डिवोर्स ले लेते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे रिश्ते में बीना खुशी रहते हैं।
ब्रूना अब्दुल्ला ने कहा कि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए लव होना चाहिए और प्यार ही एक ऐसी चीज है जो दो लोगों को बांधे रखती हैं। उन्होंने शादी की परिभाषा बताते हुए कहा कि शादी प्यार का प्रतीक है। इसके अलावा ब्रुना ने अपने बच्चे के बारे में बात करते हुए कहा, हमारा बच्चा अच्छी तरह से और स्वस्थ बढ़ रहा है।
Photo : Instagram
ब्रुना ने अपने ब्रिटेन बेस्ड स्कॉटिश बॉयफ्रेंड से 19 जुलाई 2018 में सगाई कर ली थी। ब्रूना इस वक्त पांच महीने की प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर खुश खबरी आने वाली है।
Photo : Instagram
ब्रूना ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म केश से की थी। इसके बाद वो अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की देसी बॉयज में दिखी। इसके अलावा वो ग्रांड मस्ती और जय हो जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
बिना हीरोइन की फिल्म करेंगे सलमान खान, विलेन और सलमान पर रहेगा फोकस