• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मार्च 2019 (21:53 IST)

स्टीफन फ्लेमिंग बोले, नहीं पता धोनी विश्व कप के बाद क्या करेंगे?

Mahendra Singh Dhoni। स्टीफन फ्लेमिंग बोले, नहीं पता धोनी विश्व कप के बाद क्या करेंगे? - Mahendra Singh Dhoni
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को पता है कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 विश्व कप खेलना चाहते हैं लेकिन वे सुनिश्चित नहीं हैं कि यह पूर्व भारतीय कप्तान इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना जारी रखेगा या नहीं?
 
इस तरह के संकेत हैं कि इंग्लैंड में विश्व कप धोनी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा लेकिन सीएसके के कोच फ्लेमिंग चाहते हैं कि वे कम से कम 1 और साल खेलते रहें। फ्लेमिंग से जब यह पूछा गया कि उन्हें धोनी के कब तक खेलते रहने की उम्मीद है? तो उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता।
 
उन्होंने कहा कि मैं निश्चित तौर पर उम्मीद कर रहा था कि वे विश्व कप में खेलेंगे। वे इसके बाद क्या करना चाहते हैं, उसे लेकर मैं सुनिश्चित नहीं हूं। हमने इस बारे में बात नहीं की। अधिकांश बातें इसे लेकर हुईं कि वे विश्व कप में खेल पाएंगे या नहीं? पिछले 12 महीने में उन्होंने इसका शानदार तरीके से जवाब दिया है। ऋषभ पंत ने पहले ही मैच में प्रभाव छोड़ा और बाएं हाथ के इस प्रतिभावान बल्लेबाज के लिए टीम ने रणनीति बनाई होगी लेकिन ध्यान सिर्फ उन पर ही नहीं रहेगा।
 
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पूर्व फ्लेमिंग ने कहा कि इस टूर्नामेंट में आपको इतने सारे खिलाड़ियों का सम्मान करना होता है और वे उनमें से एक हैं। टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं और आपको सुनिश्चित करने की जरूरत है कि आप अत्यधिक योजना नहीं बनाओ।
 
हरभजन सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की और फ्लेमिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज होने के कारण स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : फारुक अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा सीट से नामांकन भरा