हैदराबाद। कैसिगो रबाडा की घातक गेंदबाजी (4 विकेट) के अलावा क्रिस मॉरिस और कीमो पॉल के 3-3 विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को नाटकीयता से भरे आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 39 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 116 रनों पर ही धराशायी हो गई। मैच के हाईलाइट्स...
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.5 ओवर में 116 पर ढेर
दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला 39 रनों से जीता
अंतिम विकेट के रूप में खलील अहमद आउट हुए
रबाडा ने खलील को खाता खोलने के पूर्व बोल्ड किया
सनराइजर्स हैदराबाद का नौंवा विकेट आउट
रबाडा ने भुवनेश्वर को अपनी ही गेंद पर लपका
भुवनेश्वर कुमार केवल 2 रन ही बना सके
18.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 116/9
सनराइजर्स हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा
मॉरिस ने अभिषेक शर्मा (2) को पैवेलियन भेजा
18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 112/8
हैदराबाद को 12 गेंदों में जीत के लिए 44 रनों की जरूरत
सनराइजर्स हैदराबाद का सातवां विकेट आउट
राशिद खान (0) भी मॉरिस का शिकार बने
17.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 110/7
सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा
दीपक हुड्डा (3) को मॉरिस ने बोल्ड किया
हैदराबाद का पांचवां विकेट आउट...
रबाडा ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट लिया
विजय शंकर को रबाडा ने पंत के दस्तानों में झिलवाया
16.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 106/5
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
सीजन में चौथा अर्धशतक जमाने वाले वॉर्नर आउट
रबाडा ने वॉर्नर को श्रेयस अय्यर के हाथों झिलवाया
वॉर्नर ने 47 गेंदों पर 51 रन बनाए
16.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 104/4
16 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 104/3
डेविड वॉर्नर 49 और विजय शंकर 1 रन पर नाबाद
सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा
कीमो पॉल ने रिकी भुई को अक्षर के हाथों झिलवाया
रिकी भुई 12 गेंदों पर केवल 7 रन ही बना सके
15.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 101/3
14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 95/2
डेविड वॉर्नर 42 और रिकी भुई 6 पर नाबाद
12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 80/2
डेविड वॉर्नर 32 और रिकी भुई 1 पर नाबाद
हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा...
केन विलियसमसन 3 रन पर आउट
कीमो पॉल की गेंद पर विलियमसन का कैच रबाडा ने लपका
11.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 78/2
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा
बेयरेस्ट्रो 41 रन बनाकर आउट
हैदराबाद का स्कोर 9.5 ओवर के बाद 72/1
हैदराबाद की शुरुआत वॉर्नर और बेयरस्टो ने की
2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 13/0
वॉर्नर 5 और बेयरस्टो 8 रन पर नाबाद
20 ओवर में दिल्ली ने 7 विकेट खोकर बनाए 155 रन
सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए मिला 156 का लक्ष्य
खलील अहमद ने 3 और भुवनेश्वर ने 2 विकेट लिए
19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 142/6
अक्षर पटेल 10 और कीमो पॉल 1 रन पर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स का छठा विकेट गिरा
क्रिस मॉरिस को 4 रन पर राशिद ने बोल्ड किया
18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 133/6
दिल्ली कैपिटल्स को बहुत बड़ा झटका...
ऋषभ पंत 23 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
खलील अहमद की गेंद पर पंत का कैच हुड्डा ने लपका
खलील अहमद ने इस मैच में 3 विकेट लिए हैं
दिल्ली ने लगातार 2 ओवर में 2 कीमती विकेट गंवाए
16.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 127/5
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर आउट...
दिल्ली कैपिटल्स का चौथा विकेट गिरा
भुवनेश्वर कुमार ने श्रेयस को बेयरस्टो के हाथों कैच करवाया
श्रेयस ने 40 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 45 रन बनाए
15.5 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 125/4
15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 121/3
श्रेयस अय्यर 42 और ऋषभ पंत 22 रन पर नाबाद
12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 114/3
श्रेयस अय्यर 39 (32) और ऋषभ पंत 20 रन पर नाबाद
12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 102/3
श्रेयस अय्यर 35 (25) और ऋषभ पंत 13 रन पर नाबाद
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 87/3
श्रेयस अय्यर 27 और ऋषभ पंत 7 रन पर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरा...
कॉलिन मुनरो 24 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट
मुनरो ने अपनी पारी में 4 चौके व 3 छक्के लगाए
अभिषेक शर्मा ने मुनरो को बेयरस्टो के हाथों लपकवाया
8 ओवर में दिल्ली का स्कोर 69/3
5 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 39/2
कॉलिन मुनरो 19 और श्रेयस अय्यर 7 पर नाबाद
दिल्ली को बहुत बड़ा झटका, शिखर धवन आउट
शिखर धवन केवल 8 रन पर पैवेलियन लौटे
खलील अहमद ने शिखर को भुवनेश्वर के हाथों कैच करवाया
3.2 ओवर मे दिल्ली का स्कोर 20/2
3 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 20/1
कॉलिन मुनरो 8 और शिखर धवन 7 रन पर नाबाद
दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा
पृथ्वी शॉ केवल 5 रन बनाकर लौटे
खलील अहमद की गेंद पर पृथ्वी बेयरस्टो कैच दे बैठे
दिल्ली का स्कोर 1.5 ओवर में 11 रन
दिल्ली कैपिटल्स की टीम : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कीमो पॉल, कागिसो रबाडा और ईशांत शर्मा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम : डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।