शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL 2019 Playoff BCCI
Written By
Last Modified: रविवार, 7 अप्रैल 2019 (21:01 IST)

प्लेऑफ स्थल, नए प्रायोजनों के लिए निविदा होंगे सीओए बैठक का एजेंडा

प्लेऑफ स्थल, नए प्रायोजनों के लिए निविदा होंगे सीओए बैठक का एजेंडा - IPL 2019 Playoff BCCI
नई दिल्ली। आईपीएल प्लेऑफ के लिए मैच स्थलों को अंतिम रूप देना तथा विभिन्न प्रायोजनों और सेवाओं के लिए नई निविदाओं पर फैसले प्रशासकों की समिति (सीओए) की सोमवार को यहां होने वाली बैठक में किए जाएंगे।
 
बीसीसीआई के तीन पदाधिकारी कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी और कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी भी इसमें भाग लेंगे।
 
बैठक के एजेंडा में आईपीएल प्लेऑफ के मैच स्थलों पर फैसला किया जाएगा। पता चला है कि चेन्नई और हैदराबाद में प्लेऑफ और एलिमिनेटर करवाने जबकि मुंबई में फाइनल करने पर चर्चा चल रही है।
 
इसके अलावा कुछ अन्य मसलों पर भी चर्चा की जाएगी। बीसीसीआई का पेटीएम के साथ सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों (भारत में) का प्रायोजन करार समाप्त होने जा रहा है।
 
इसके अलावा उसका अपनी पीआर कंपनी के साथ भी करार समाप्त हो रहा है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि नियमों के अनुसार नए सिरे से निविदाएं जारी की जाएंगी। महिलाओं के मिनी आईपीएल के संचालन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।
ये भी पढ़ें
मलेशिया ओपन में जीत के साथ लिन डैन ने खिताबी सूखे को खत्म किया