जानिए, क्या है दिल्ली के नए नवेले कप्तान का अनुभवी धोनी के खिलाफ मास्टरप्लान?
दिल्ली। अमूमन देखा जाता है कि मुकाबला जब अति अनुभवी और अनुभवहीन के बीच होता है तब जनता कमजोर का समर्थन करती है। क्रिकेट के मैदान में कई मर्तबा ऐसा देखने को मिला है, जब नए नवेले क्रिकेटरों ने धाकड़ टीम के छक्के छुड़ा दिए। जब बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है तो सब यह सोचने पर विवश हो जाते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है।
हाल ही में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के नए कप्तान श्रेयस अय्यर इस से सीख ले सकते हैं, क्योंकि आज का मुकाबला उनके लिए टेढी खीर समान है। गौरतलब है कि गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद कमान इस युवा के हाथ में दी गई है। कप्तानी तो दूर श्रेयस अय्यर अभी टीम इंडिया में स्थान भी पक्का नहीं कर पाए हैं।
आज दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान का मुकाबला उस कप्तान से है जो साल 2008 से अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान रहा है। यहां बात हो रही है महेंद्र सिंह धोनी की जिनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
श्रेयस के लिए अच्छी बात यह है कि कोलकाता के खिलाफ पिछला मुकाबला जीतने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा और टीम को जिस लय की जरूरत है वह भी मिली होगी। धोनी जैसे कप्तान के के खिलाफ श्रेयस अय्यर का मास्टर प्लान होगा बाद में बल्लेबाजी करना ताकि धोनी का फिनिशर रोल खत्म किया जा सके । अब यह प्लान सफल होता है या नहीं यह तो मैच के बाद पता चलेगा। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)