• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Manish Pandeys advice proved to be handy
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018 (15:12 IST)

मनीष पांडे ने कोच के कहने पर बदल दिया खेल, फिर जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद

Manish Pandey
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ मनीष पांडे इस आईपीएल में अब तक बडूी पारी नहीं खषल पाए थे, लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उन्होंने 54 रनों की पारी खेली और ये रन टीम के लिए बहुत उपयोगी साबित हुए। पांडे की 51 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर विकेट लगातार गिरते रहे। सनराइजर्स हैदरबाद नेस यह मैच 13 रनों से जीता। 
मैच के बाद मनीष पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि जब मैदान वे में गए तो पाया कि विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था। वे बीट हो रहे थे और उनके कुछ कैच भी छूटे। गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी। 
 
पांडे ने बताया कि स्ट्रेटेजी ब्रेक में कोच ने कहा कि विकेट बचाते हुए खषलना है और अंत तक रुकना है। पांडे ने कहा कि बस इस प्लान से खले और जब मौका मिला बड़े शॉट भी लगा दिये। मनीष पांडे  के 54 रनों की पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 132 रनों का स्कोर बनाया था। (फोटो साभार- आईपीएलटी20.कॉम)
ये भी पढ़ें
हरजीत और अरुण की बदौलत देना बैंक फाइनल में