• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Kolkata Knight Riders
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 मई 2018 (17:51 IST)

आईपीएल 2018 : केकेआर 'करो या मरो' के मैच के लिए तैयार : कोच कैलिस

आईपीएल 2018 : केकेआर 'करो या मरो' के मैच के लिए तैयार : कोच कैलिस - Kolkata Knight Riders
हैदराबाद। कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच जैक कैलिस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए शनिवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
 
 
कैलिस ने शुक्रवार को यहां मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हां, यह हमारे लिए 'करो या मरो' का मैच है और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करने की जरूरत है।
 
केकेआर अभी 14 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए हैदराबाद की टीम को हराने की जरूरत है। अगर यह हार जाती है तो उसे उम्मीद करनी होगी कि अन्य मैचों के नतीजे उसके हक में रहें।
 
कैलिस ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा क्रिकेट खेल रही है। पिछले मैच में उन्हें हार मिली लेकिन वे पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। हमें उन्हें हराने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। (भाषा)