गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Kings XI Punjab Kolkata Knight Riders
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (23:58 IST)

कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के रोमांचक पल

कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब मैच के रोमांचक पल - Kings XI Punjab Kolkata Knight Riders
* गेल ने 38 गेंद में पांच चौके और छ: छक्के से बनाए  62 रन 
* लोकेश राहुल ने 27 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से बनाए 60 रन 
* किंग्स इलेवन पंजाब की यह पांच मैचों में चौथी जीत है और इस तरह से वह आठ अंक लेकर पहले स्थान पर काबिज हो गई,
* पंजाब ने 11.1 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।
* पंजाब को बारिश के व्यवधान के कारण 13 ओवर में 125 रन का लक्ष्य मिला।
* 8.2 ओवर में बारिश ने डाली मैच में बांधा। मैच को रोका गया।
* पंजाब की तेज शुरूआत 6 ओवर में ठोके 73 रन।
* नहीं चला रसेल का जादू। अपने 1.5 ओवर में रसेल ने दिए 31 रन।
* मांसपेशियों में खिचावट की वजह से 3.5 ओवर में रसेल गए मैदान से बाहर।
* कार्तिक ने गेल और राहुल की खूंखार जोड़ी के सामने शिवम मावी को उतारा। जमकर पिटाई हुई।
* 20वें ओवर में कोलकाता मात्र 5 रन बना पाई। 
* ब्रैन्देर सरन ने नहीं चलने दिया आंद्रे रसेल का बल्ला, 14 रन पर ही पैवेलियन चलता किया।
* ब्रैन्देर सरन ने अपने स्पेल में 50 रन देकर लिए 2 विकेट। 
* क्रिस लिन ने कोलकाता की पारी को संभाला। 41 गेंद पर 180 के स्ट्राईक रेट से 74 रन बनाए।
* क्रिस लिन ने आईपीएल में पुरे किए 3000 रन।
* कोलकाता नाइटराइडर्स की धीमी शुरुआत, दूसरे ओवर में ही सुनील नारायण 1 रन बनाकर हुए आउट।
(फोटो सौजन्य से- iplt20.com)
ये भी पढ़ें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर-दिल्ली डेयर‍डेविल्स मैच के रोमांचक पल