गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11 Rajasthan Royals
Written By
Last Updated :जयपुर , शनिवार, 21 अप्रैल 2018 (15:49 IST)

आईपीएल 11 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस

आईपीएल 11 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत की लय जारी रखना चाहेगी मुंबई इंडियंस - IPL 11 Rajasthan Royals
जयपुर। जीत की लय हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी इसे जारी रखने की कोशिश करेगी।
 
3 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस सत्र में काफी खराब रही, उसे लगातार 3 हार का मुंह देखना पड़ा। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने 94 रनों की आक्रामक पारी खेली जिससे टीम 46 रन की जीत दर्ज करने में सफल रही। इस जीत से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और मुंबई इंडियंस रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इसी तरह का नतीजा हासिल करना चाहेगी।
 
रोहित ने टीम की हार की लय तोड़ी और वे फिर से मुंबई के लिए अहम खिलाड़ी होंगे। विंडीज के इविन लुईस ने 65 रनों की पारी खेलकर अपनी भूमिका निभाई और उनके अलावा टीम में किरोन पोलार्ड और पंड्या बंधु-हार्दिक और कृणाल मौजूद हैं। पोलार्ड का चोट से उबरना निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है, वहीं हार्दिक का 5 गेंदों में 17 रन जुटाना सकारात्मक है।
 
मुंबई इंडियंस के गेंदबाज भी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों को बड़ी पारी खेलने से रोक दिया। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमरा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का गेंदबाजी आक्रमण अच्छा दिखता है जिसमें एमजे मैकलेनाघन, हार्दिक, मुस्तफिजुर रहमान, मयंक मार्कंडेय और कृणाल शामिल हैं।
 
मुंबई के अभी 4 मैचों में 3 हार से 2 अंक हैं जिससे वह 6ठे स्थान पर बनी हुई है लेकिन उसके लिए यह चीज कोई नई नहीं है, क्योंकि वह पहले भी पिछड़ने के बावजूद नाटकीय वापसी कर चुकी है। वहीं मेजबान टीम को बीती रात शेन वॉटसन की शतकीय पारी से करारा झटका लगा, क्योंकि इससे उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करारी शिकस्त से उबरने का मौका ही नहीं मिल सका। 
 
कप्तान अजिंक्य रहाणे को उदाहरण पेश करने की जरूरत है ताकि वे अपने खिलाड़ियों को प्रेरित कर सकें, इसके अलावा उन्हें अपने खिलाड़ियों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना होगा। संजू सैमसन ने 1 मैच में 94 रन की पारी खेलकर अभियान अच्छी तरह शुरू किया था लेकिन अन्य खिलाड़ियों को भी प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अभी तक सामान्य ही रहे हैं।
 
घरेलू टीम को अपने मेंटर और महान खिलाड़ी शेन वार्न की कमी खल रही है, जो कुछ प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया गए हुए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल 11 : चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ वापसी करना चाहेगी सनराइजर्स हैदराबाद