शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Ishaan Kishan, Mumbai Indians
Last Updated : गुरुवार, 10 मई 2018 (00:33 IST)

'ईडन' पर ईशान ने छोड़े अपने‍ कदमों के 'निशान'

'ईडन' पर ईशान ने छोड़े अपने‍ कदमों के 'निशान' - IPL-11, Ishaan Kishan, Mumbai Indians
इंग्लैंड के 'लॉर्ड्‍स' की तर्ज पर कोलकाता के ईडन गार्डन को भारतीय क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाता है और हर क्रिकेटर की ख्वाहिश इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलकर कुछ कर गुजरने की होती है। बुधवार की रात ईडन के इसी मैदान पर मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने निशान छोड़ दिए। उन्होंने 21 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली, जो यादगार रही।
 
ईशान किशन की लाजवाब पारी ने उन हजारों दर्शकों को भी मंत्रमुग्ध कर डाला जो, उनके बल्ले से निकले 5 चौकों और 6 छक्कों को देखने के गवाह बने। 295.23 के स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाने वाले ईशान किशन स्पिन के खिलाफ भूखे शेर की मानिंद टूट पड़े और रनों के भंवर में फंसी अपनी टीम को उबार दिया।
 
मुंबई इंडियन्स ने जब दूसरा विकेट सूर्यकुमार (36) का गिरा, तब स्कोर 9 ओवर में 62 रन था और वह कोलकाता के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने रनों के लिए जूझ रही थी। तब कप्तान रोहित का साथ देने के लिए ईशान किशन मैदान पर उतरे और उन्होंने आते ही मैदान लूट लिया। उन्होंने स्पिन के विरुद्ध अलग रणनीति अख्तियार की। 
कुलदीप यादव के 14वें ओवर में तो ईशान ने गेंद का 'भुर्ता' बना डाला। उन्होंने तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार गगनभेदी छक्के जड़े। उनका पहला छक्का 85 मीटर, दूसरा छक्का 75 मीटर, तीसरा 90 मीटर और चौथा 70 मीटर गया। दूसरे छक्के पर ही ईशान ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमा डाला था। 13वें ओवर में जहां मुंबई का स्कोर 112 था, वह 14वें ओवर में 137 पर पहुंच गया था। इस ओवर में कुलदीप यादव ने 25 रन लुटाए। 
 
15वें ओवर में ईशान के सामने सुनील नारायण थे लेकिन ईशान ने तीसरी गेंद पर 91 मीटर का छक्का जड़ डाला। चौथी गेंद को भी ईशान छक्के के लिए भेज रहे थे लेकिन सीमा रेखा पर खड़े रॉबिन उथप्पा ने उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। 
 
ईडन पर इस तरह खत्म हुआ ईशान नाम का वह तूफान, जिन्होंने मात्र 21 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 62 रनों की यादगार पारी खेलकर नाइट राइडर्स की गेंदबाजी के छक्के छुड़ा दिए। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए केवल 34 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी करके कोलकाता के दर्शकों को भी अपना मुरीद बना डाला।
 
 
ईशान की विध्वंसक पारी के बाद इस मैच में 'अंतिम ओवर की पिक्चर' अभी बाकी थी। मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में बेन कटिंग ने पीयूष चावला की गेंदबाजी की 'आरती' उतार डाली। कटिंग ने पहली दो गेंदों पर 2 छक्के, तीसरी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन चौथी गेंद पर वे बाउंड्री पर रसेल के हाथों लपके गए।
 
कटिंग ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाए जबकि अंतिम गेंद पर क्रुणाल पांड्‍या ने छक्का जड़कर स्कोर 6 विकेट पर 210 रन पर पहुंचाया। मुंबई के बल्लेबाजों ने पीयूष चावला के अंतिम ओवर में 22 रन कूटे। 210 रनों के पहाड़ के नीचे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ऐसे दबे कि 18.1 ओवर में पूरी टीम 118 रनों पर धराशायी हो गई।

 
आईपीएल के इस सत्र में मुंबई की 102 रनों की सबसे बड़ी जीत है, जिसका बहुत सारा श्रेय ईशान किशन की बेहतरीन पारी को दिया जाना चाहिए। आईपीएल के बीते तीन साल के इतिहास में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियन्स को कोलकाता कभी हरा नहीं पाया है और इसकी एक बानगी फिर से ईडन गार्डन पर देखने को मिली। ये भी तय है कि क्रिकेट के मक्का में ईशान की रनों की आंधी से भरी पारी, जल्दी भुलाए नहीं भूलेगी...