गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Chennai Superkings Delhi Daredevils
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 अप्रैल 2018 (23:52 IST)

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 13 रनों से हराया

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 13 रनों से हराया - Chennai Superkings Delhi Daredevils
पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से हरा दिया। इससे पूर्व चेन्‍नई ने दिल्‍ली को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्‍य दिया था। जवाब में दिल्‍ली निर्धा‍रित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। 
 
* चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को 13 रनों से हराया

* दिल्‍ली को जीत के लिए चाहिए 14 गेंदों में 50 रन 
* दिल्‍ली का पांचवां विकेट गिरा, रिषभ पंत शानदार 79 रन बनाकर आउट

* दिल्‍ली को जीत के लिए चाहिए 17 गेंदों में 54 रन 

* रिषभ पंत 48 और विजय शंकर 22 रनों के निजी स्‍कोर पर खेल रहे हैं
* 15 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन

* दिल्‍ली की पारी लड़खड़ाई, लगा चौथा झटका, ग्‍लेन मैक्‍सवेल मात्र 6 रन बनाकर आउट, रवींद्र जडेजा ने किया क्‍लीन बोल्‍ड

* 7 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर 3 विकेट खोकर 64 रन 
* दिल्‍ली को जीत के लिए चाहिए 78 गेंदों में 148 रन 
* दिल्‍ली को लगा लगातार तीसरा झटका, श्रेयस अय्‍यर 13 रन बनाकर पैवेलियन लौटे

* 5 ओवर के बाद दिल्‍ली का स्‍कोर दो विकेट के नुकसान पर 46 रन 
* दिल्‍ली का दूसरा विकेट गिरा, कोलिन मुनरो 26 रन बनाकर आउट

* 4 ओवर की समाप्ति पर दिल्‍ली का स्‍कोर एक विकेट खोकर 31 रन 
* दिल्‍ली को लगा पहला झटका, पृथ्वी शॉ 9 रन बनाकर आउट
* दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की ओर से कोलिन मुनरो और पृथ्वी शॉ ने की पारी की शुरुआत

* दिल्ली को जीत के लिए मिला 212 रनों का लक्ष्य। धोनी की धमाकेदार बल्लेबाजी से चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 211 रन। धोनी ने आईपीएल 2018 का तीसरा अर्द्धशतक बनाया। धोनी 51 रन बनाकर नाबाद रहे। 
* आवेश खान की गेंद पर मुनरो ने धोनी का आसान कैच टपकाया
* धोनी की धुआंधार बल्लेबाजी। 12 गेंद पर बनाए 29 रन। 
* चेन्नई को लगा तीसरा झटका। वॉटसन 78 रन बनाकर आउट। वॉटसन को मिश्रा ने प्लंकेट के हाथों कैच आउट करवाया। चेन्नई का स्कोर 3 विकेट पर 130 रन।
 
* चेन्नई को बड़ा झटका। रैना को मैक्सवेल ने किया बोल्ड। चेन्नई का स्कोर 11.1 ओवर के बाद 2 विकेट खोकर 103 रन  
* चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट गिरा, डू प्लेसिस 33 रन बनाकर आउट। प्लेसिस को विजयशंकर की गेंद पर बाउट ने लपका। 
* 6 ओवर के बाद चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का स्‍कोर बिना विकेट खोए 56 रन। शेन वॉटसन 31 और फाफ डु प्‍लेसिस 24 रन बनाकर क्रीज पर। (Photo Courtesy: .iplt20.com)

 
ये भी पढ़ें
वॉटसन और धोनी के अर्द्धशतक से सुपरकिंग्स ने दिल्ली को हराया