शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yahoo accounts hacked
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (13:21 IST)

खुलासा! हैक हुए याहू के एक अरब खाते, चोरी हुआ डेटा...

खुलासा! हैक हुए याहू के एक अरब खाते, चोरी हुआ डेटा... - Yahoo accounts hacked
वाशिंगटन। याहू ने कहा कि एक अरब से अधिक उपयोगकर्ताओं से जुड़े आंकड़े को चुरा लिया गया है। यह सब 2013 में हुआ। तीन महीने में यह दूसरा मौका है जब आंकड़े चुराए जाने की बात कही गई है।
 
समस्या में घिरी इंटरनेट कंपनी के लिए यह एक बड़ा झटका है। उसने बुधवार को कहा कि मामले की जांच के दौरान यह चीज सामने आई है।
 
याहू ने एक बयान में कहा कि उसका मानना है कि अनधिकृत तीसरे पक्ष ने अगस्त 2013 में एक अरब यूजर एकाउंट से जुड़े आंकड़े चुरा लिए। उसने कहा कि यह मामला 22 सितंबर 2016 को घोषित मामले में संभवत: अलग है। उस मामले में 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के आंकड़े चुराए गए थे।
 
इस खुलासे से याहू के अपनी प्रमुख संपत्ति वेरिजोन को 4.8 अरब डॉलर में बेचे जाने के सौदे को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
संसद ठप, नाराज आडवाणी बोले दे दूंगा इस्तीफा