शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Web Viral Sakshi Malik
Written By WD

#Webviral जब रियो में साक्षी जीतीं, क्या रिएक्शन था उनकी मां का, देखें Video

साक्षी मलिक
रियो ओलंपिक में पहलवानी के झंडे गाढ़ते हुए, कांस्य पदक विजेता बनी भारत की बेटी साक्षी ने पूरे भारतवासियों को गौरवान्वित किया है...साक्षी को जीतते हुए देखना उनके माता-पिता के लिए भी बेहद अहम और गौरव का पल था...उन्हें जीतते हुए देखकर, क्या था उनकी मां का रिएक्शन... इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो चुका है वायरल...आप भी देखिए।

जिस वक्त साक्षी को खेलते हुए वे टीवी पर देख रहे थे, और वह पल, जब साक्षी उनकी आंखों के सामने जीत के शिखर पर पहुंची...उनकी मां खुशी से झूम उठीं और पिता, भाई व परिवार के अन्य लोगों की भी खुशी ठिकाना नहीं रहा...साक्षी सिर्फ उनकी ही नहीं, पूरे देख की बेटी है...और हम सभी को उन पर गर्व है। 
वीडि‍यो सौजन्य : सोशल मीडिया(Lallantop)